नई दिल्ली: मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को कई कार्यक्रमों के लिए निमंत्रण दिया है. ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली जिसके लिए हरियाणा मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने कहा कि वह हर दो से तीन महीने में पीएम मोदी से मुलाकात करते हैं.
सीएम खट्टर ने बताया कि उन्होंने मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा के कई बड़े कार्यकर्मों के लिए आमंत्रित भी किया है. अरावली की पहाड़ियों में बनने वाले जंगल सफारी पार्क का शिलान्यास भी पीएम मोदी के हाथों ही होगा. इसी के साथ रेवाड़ी में एम्स-टू का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करने जा रहे हैं. इन्हीं सब कार्यक्रमों के लिए सीएम खट्टर ने आज दिल्ली आकर पीएम मोदी को निमंत्रण दिया है.
कहा तो ये भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार के संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर पीएम मोदी से बातचीत की होगी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि हरियाणा के किसी जाट सांसद को केंद्र में जगह मिल सकती है. हिसार के मौजूदा भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह का नाम इस चर्चा में सबसे ऊपर लिया जा रहा है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे भी हैं. सुनीता दुग्गल के नाम को लेकर भी चर्चा की जा रही है जो सिरसा से भाजपा सांसद हैं.
बता दें, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली से लौटने के बाद गुरुग्राम में होने जा रही छोटी टोली की मीटिंग में शामिल होंगे. इस बैठक में हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी प्रभारी बिप्लब देब और संगठन मंत्री रवींद्र राजू भी मौजूद होंगे. इसके साथ ही प्रदेश के महामंत्रियों की उपस्थिति भी होगी. दूसरी ओर हरियाणा में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालत भी पैदा हो रहे हैं. शहरों के साथ-साथ 600 गांव भी बाढ़ की चपेट में हैं जहां गृह मंत्री अनिल विज के गृह जिले अंबाला में 40% क्षेत्र डूब चुके हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…