Advertisement

Capital Dialogue 2023: सीएम मनोहर लाल ने अंग्रेजी समाचार पत्र ‘संडे गार्जियन’ का चंडीगढ़ एडिशन किया लॉन्च

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM In Capital Dialogue 2023) ने आज यानी शनिवार (9 दिसंबर) को आईटीवी नेटवर्क की ओर से आयोजित शो ‘केपिटल डायलॉग-2023’ में अंग्रेजी समाचार पत्र संडे गार्जियन का चंडीगढ़ एडिशन लॉन्च किया। बता दें कि चंडीगढ़ में आज आईटीवी नेटवर्क की ओर से हरियाणा-पंजाब और हिमाचल का […]

Advertisement
Capital Dialogue 2023: सीएम मनोहर लाल ने अंग्रेजी समाचार पत्र ‘संडे गार्जियन’ का चंडीगढ़ एडिशन किया लॉन्च
  • December 9, 2023 8:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM In Capital Dialogue 2023) ने आज यानी शनिवार (9 दिसंबर) को आईटीवी नेटवर्क की ओर से आयोजित शो ‘केपिटल डायलॉग-2023’ में अंग्रेजी समाचार पत्र संडे गार्जियन का चंडीगढ़ एडिशन लॉन्च किया। बता दें कि चंडीगढ़ में आज आईटीवी नेटवर्क की ओर से हरियाणा-पंजाब और हिमाचल का सबसे बड़े शो ‘केपिटल डायलॉग-2023’ आयोजित किया गया है।

पीएम मोदी को बताया प्रेरणादायी

सीएम मनोहर लाल (Haryana CM In Capital Dialogue 2023) ने कार्यक्रम में खबरों की अहमियत पर बात की। सीएम ने संडे गार्जियन की शुरुआत को क्षेत्र के लिए बेहतर पहल बताया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में भी बात किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेस्ट वर्ल्ड लीडर हैं और सभी के लिए प्रेरणादायी हैं। इंडिया न्यूज मंच के ‘केपिटल डायलॉग-2023’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत काम किए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया में देश का नाम बढ़ाने में हर राज्य का योगदान होता है और हम अपनी तरफ से बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं।

आज समाज अखबार के 14 साल पूरे

सीएम मनोहर लाल ने अंत में आज समाज अखबार और गुड मॉनिंग इंडिया के 14 साल पूरे होने पर आज समाज और गुड मॉनिंग इंडिया परिवार को बधाई दी। बता दें कि आज समाज अखबार और गुड मॉनिंग इंडिया आज ही के दिन यानी 9 दिसंबर 2009 को शुरू किया गया था। कार्यक्रम में सीएम ने कई बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही आईटीवी नेटवर्क के सीईओ राकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इस दौरान आईटीवी नेटवर्क के प्रबंध निदेशक, प्रमोटर व सांसद कार्तिकेय शर्मा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, आईटीवी नेटवर्क के सीईओ राकेश शर्मा और अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें: Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी हत्याकांड का आरोपी रामवीर जाट गिरफ्तार

Advertisement