Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hariyana CM: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया किसानों को तोहफा, बढ़ाया गन्ने के दाम

Hariyana CM: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया किसानों को तोहफा, बढ़ाया गन्ने के दाम

चंडीगढ़: दिवाली से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गन्ना किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की है।सीएम ने सोमवार (6 नवंबर) को गन्ना खरीद मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि गन्ने के दाम प्रति क्विंटल रेट ₹372 से बढ़ाकर ₹386 प्रति क्विंटल किए जाएंगे। गन्ने के दाम […]

Advertisement
Hariyana CM: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया किसानों को तोहफा, बढ़ाया गन्ने का दाम
  • November 6, 2023 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़: दिवाली से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गन्ना किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की है।सीएम ने सोमवार (6 नवंबर) को गन्ना खरीद मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि गन्ने के दाम प्रति क्विंटल रेट ₹372 से बढ़ाकर ₹386 प्रति क्विंटल किए जाएंगे। गन्ने के दाम में प्रति क्विंटल 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

अगले साल के दाम भी हुए घोषित

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम 14 फसलें एमएसपी पर खरीदते हैं और आज मैं विशेष तौर पर गन्ना उत्पादक किसानों के लिए ये जानकारी देना चाहता हूं कि पिछले वर्ष के गन्ने का रेट जो 372 रुपया प्रति क्विंटल था, इसको इस साल के लिए 386 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा करता हूं। अगले वर्ष का जैसा हम जानते हैं कि जब गन्ने का रेट घोषित होता है, उस समय आचार संहिता लगी होगी, तो कहीं उसमें देरी न हो इसलिए अगले साल का भी गन्ने का रेट आज ही 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की जाती है। इसी के साथ सीएम खट्टर ने जनता को शुभकामनाएं देकर अपनी बात खत्म की।

यह भी पढ़ें: Punjab: आप विधायक को ईडी ने किया गिरफ्तार, समन जारी करने के बाद भी नहीं थे पेश

राज्य के कृषि मंत्री ने सीएम को किया धन्यवाद

मुख्यमंत्री के इस घोषणा के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलला ने सीएम को धन्यवाद दिया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्वीटर) पर लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने हरियाणा के गन्ना किसानों के लिए तोहफे का एलान करते हुए गन्ने की एफआरपी बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री जी का समस्त किसानों की तरफ से हार्दिक धन्यवाद एवं सभी गन्ना किसानों को बधाई व शुभकामनाएं।

Advertisement