Haryana Budget 2022 हरियाणा, Haryana Budget 2022 हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने आज मंगलवार को अपना तीसरा आम बजट पेश किया। सरकार का यह बजट 1.77 लाख करोड़ का है, जो की कुल 74 पन्नो का था. इस बजट में सरकार ने कई बड़े ऐलान किए है, साथ ही महिला दिवस पर महिलाओं […]
हरियाणा, Haryana Budget 2022 हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने आज मंगलवार को अपना तीसरा आम बजट पेश किया। सरकार का यह बजट 1.77 लाख करोड़ का है, जो की कुल 74 पन्नो का था. इस बजट में सरकार ने कई बड़े ऐलान किए है, साथ ही महिला दिवस पर महिलाओं को खास भेंट प्रदान की है. आज पेश किया गया बजट पिछले साल के बजट से 15.6 फीसदी अधिक है. सीएम खट्टर ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बजट की शुरुआत की और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
इस बजट में 1.16 लाख करोड़ राजस्व खर्च के लिए रखे गए हैं.
30 निरंतर विकास लक्ष्यों के लिए 1.14 लाख करोड़ रुपये रखे गए हैं
एचएसआईआईडीसी Haryana State Industrial and Infrastructure , हुडा व राज्य कृषि विपणन बोर्ड की सुविधाओं के रखरखाव पर 2000 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बजट को पेश करते हुए खट्टर सरकार ने कामकाजी महिलाओं को बड़ी भेंट प्रदान की है. उन्होंने बताया कि इस बजट में फरीदाबाद, गुरुग्राम व पंचकूला में कामकाजी महिलाओं के लिए आवास बनाए जाने का प्रावधान रखा गया है. इसके साथ ही उन्होंने भिवानी के कुडल, व छापर, सोनीपत के गन्नौर में नए महिला कॉलेज खोलने की घोषणा भी की. सीएम खट्टर ने बताया कि सरकार तीन महिला आश्रम का निर्माण करेगी साथ ही मातृशक्ति उद्यमिता योजना की भी शुरुआत की जाएगी।
बता दें खट्टर सरकार राज्य में सुषमा स्वराज पुरस्कार योजना शुरू करने वाली है, जिसके तहत उन महिलाओ को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान दिया होगा। इस पुरुष्कार में महिलाओ को 5 लाख की नकद राशि भी प्रदान की जाएगी।