हरियाणा. Haryana Board Exam 2022 हरियाणा सरकार ने कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए बोर्ड परीक्षाओ को आयोजित करने के फैसले को वापस ले लिया है. इसका मतलब अब में राज्य में कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने इस बात का ऐलान किया और बताया कि पूर्व की तरह दोनों ही कक्षाओं के लिए विद्यालय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
बता दें हरियाणा सरकार ने 18 जनवरी 2022 को एक आदेश जारी किया था जिसमें 5वीं और 8वीं के लिए बोर्ड परीक्षाओ की बात कही गई थी. लेकिन आज सोमवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल (Chaudhary Kanwar Pal) ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सरकार ने यह फैसला वापस ले लिया है, साथ ही 1 फ़रवरी से 10वीं से ऊपर सभी कक्षाओं के लिए स्कूल और कॉलेज खोलने के आदेश दिए हैं.
कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओ को लेकर कुछ लोगों ने अदालत में याचिका दायर की थी, 24 जनवरी को महाधिवक्ता ने अदालत में कहा था कि इस बार 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड के तहत नहीं होंगी और हर बार की तरह विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएंगी, जिसके बाद सरकार ने अब यह फैसला लिया है.
कोरोना संक्रमण के चलते बंद चल रहे उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों और कॉलेजों को सरकार ने 1 फ़रवरी से खोलने का आदेश दिया है. सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में बताया गया था कि निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों (कक्षा 10 से 12 के लिए), पॉलिटेक्निक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, कोचिंग संस्थानों, पुस्तकालयों, प्रशिक्षण संस्थानों को एक फरवरी से प्रत्यक्ष कक्षाओं के लिए खोलने की अनुमति है.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…