हरियाणा बोर्ड: चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर देगा। परिणाम आज शाम 6 बजे जारी किए जाएंगे। बता दें कि बोर्ड परीक्षा में केमिस्ट्री विषय की परीक्षा में एक सब्जेक्टिव और दो बहुविकल्पीय प्रश्न सिलेबस के बाहर थे। इसीलिए अब परीक्षार्थियों को सीधे पांच अंक मिलेंगे। हरियाणा बोर्ड अब […]
चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर देगा। परिणाम आज शाम 6 बजे जारी किए जाएंगे। बता दें कि बोर्ड परीक्षा में केमिस्ट्री विषय की परीक्षा में एक सब्जेक्टिव और दो बहुविकल्पीय प्रश्न सिलेबस के बाहर थे। इसीलिए अब परीक्षार्थियों को सीधे पांच अंक मिलेंगे। हरियाणा बोर्ड अब परीक्षा को 65 अंक की मानकर रिजल्ट जारी कर रहा है। इसके अलावा साथ में इंटरनल असेसमेंट के 30 अंक होते है।
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो वर्ष से हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। इस साल शिक्षा बोर्ड ने मार्च-अप्रैल के महीनें में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई। कोरोना संक्रमण की वजह से छात्रों की पढ़ाई बाधित रही थी। इसीलिए बोर्ड ने इस बार परीक्षाएं बहुविकल्पीय और सब्जेक्टिव के रूप में कराई इसके लिए सभी परीक्षार्थियों को अलग-अलग समय दिया गया था।
परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस रहे प्रश्नों में बहुविकल्पीय प्रश्न एक-एक नंबर के थे और सब्जेक्टिव प्रश्न तीन नंबर का था। इसके बदले बोर्ड ने केमिस्ट्री के सभी परीक्षार्थियों को तीन प्रश्नों के बदले पांच अंक सीधे देने का निर्णय किया है। अब केमिस्ट्री की पेपर देने वाले सभी परीक्षार्थियों के परिणाम में सीधे पांच अंक जुड़ेंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षा को 65 अंक की मानकर परिणाम जारी करेगा।
गौरतलब है कि शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश भर के परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और 15 जून की शाम को 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
हरियाणा बोर्ड 10वीं से पहले 12वीं क्लास के नतीजे जारी करेगा। इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है। हरियाणा बोर्ड 15 जून को यानी आज 12वीं के नतीजे जारी करेगा। वहीं 17 जून को 10वीं के नतीजे जारी होने की संभवना है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें