हरियाणा: इस सीट पर BJP की भयंकर हार तय! पार्टी कार्यकर्ता खुद उतार फेंक रहे झंडे-टोपियां

चंडीगढ़/हरियाणा: हरियाणा में चुनावी प्रचार अपने चरम पर है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी 10 साल की सत्ता बचाने में जुटी हुई है. इस बीच कई बीजेपी उम्मीदवारों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इन प्रत्याशियों में रेवाड़ी की बावल विधानसभा सीट से उम्मीदवार डॉ. कृष्ण कुमार भी शामिल हैं.

कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा

बता दें कि डॉ. कृष्ण कुमार को बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए केशोपुर पहुंचना था. लेकिन 2 घंटे की देरी के बाद भी वह कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंचे. जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. बीजेपी उम्मीदवार से नाराज लोगों पार्टी के झंडे और टोपियों को उतार फेंका. इसके साथ ही चुनाव में कृष्ण कुमार का विरोध करने की भी बात कही.

कार्यकर्ताओं का अपमान

नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वे वोटिंग वाले दिन डॉ. कृष्ण कुमार विरोध करेंगे. उनका कहना है कि भाजपा के उम्मीदवार कुछ लोगों से घिरे हुए हैं और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं का अपमान कर रहे हैं. इन आरोपों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे को उखाड़ कर फेंक दिया. इसके साथ ही बीजेपी की टोपी भी निकाल फेंकी.

यह भी पढ़ें-

कांग्रेस सरकार बनी तो हरियाणा बर्बाद हो जाएगा, सोनीपत में बोले पीएम मोदी

Tags

bharatiya janata partybjpBJP In HaryanaHaryana ElectionsHaryana Newsinkhabar
विज्ञापन