हरियाणा: बीजेपी ने आईटी सेल इंचार्ज अरूण यादव को हटाया, पुराने ट्वीट्स वायरल होने के बाद कार्रवाई

हरियाणा: चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा यूनिट के आईटी सेल इंचार्ज अरुण यादव को कल उनके पद से हटा दिया गया। अरूण पर ये कार्रवाई उनके पुराने ट्वीट्स के वायरल होने के बाद हुई है। जिसमें उन्होंने कथित तौर पर इस्लाम और मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक बात लिखी थी। हरियाणा बीजेपी ने बताया कि […]

Advertisement
हरियाणा: बीजेपी ने आईटी सेल इंचार्ज अरूण यादव को हटाया, पुराने ट्वीट्स वायरल होने के बाद कार्रवाई

Vaibhav Mishra

  • July 8, 2022 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हरियाणा:

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा यूनिट के आईटी सेल इंचार्ज अरुण यादव को कल उनके पद से हटा दिया गया। अरूण पर ये कार्रवाई उनके पुराने ट्वीट्स के वायरल होने के बाद हुई है। जिसमें उन्होंने कथित तौर पर इस्लाम और मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक बात लिखी थी। हरियाणा बीजेपी ने बताया कि राज्य इकाई के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने यादव को आईटी सेल के इंचार्ज पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। जानकारी के मुताबिक अभी तक अरूण की पार्टी सदस्यता को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

पुराने ट्वीट्स हुए वायरल

बता दें कि अरूण यादव के 2017 और मई 2022 में पोस्ट किए गए कुछ पुराने ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई। आलोचना करने वालों ने अरूण पर पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम का अपमान करने का आरोप लगाया और गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि बताया जा रहा है कि अभी तक हरियाणा पुलिस को अरूण यादव के खिलाफ औपचारिक रूप से शिकायत नहीं मिली है।

हमलावर हुई कांग्रेस

अरूण यादव के ट्वीट्स वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई है। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर लिखा कि फ्रिंज एलीमेंट के अथाह समुद्र में से बीजेपी ने अपने एक और फ्रिंज एलीमेंट अरुण यादव को अब पदमुक्त कर दिया है। लेकिन इस दिखावे की जगह, क्या कभी इन नफरती लोगों की गिरफ्तारी भी होगी।

नूपुर और नवीन पर भी हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि इससे पहले पैगंबर मोम्मद और इस्लाम को लेकर विवादित टिप्पणी करने पर बीजेपी ने अपने दो नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल पर सख्त कार्रवाई की थी। पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित और बीजेपी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement