हरियाणा: विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में बीजेपी, इस नेता को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

चंडीगढ़/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद अब हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नजर विधानसभा चुनाव पर है. इस बीच पार्टी ने बड़ा सांगठनिक बदलाव किया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोहन लाल बड़ौली को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. बड़ौली फिलहाल राज्य की राय विधानसभा सीट से विधायक हैं. मालूम हो कि इस साल के आखिरी में हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.

हरियाणा में BJP ने मोहन लाल बड़ौली को बनाया पार्टी अध्यक्ष.#Haryana #BJP #MohanLalBadoli #InKhabar pic.twitter.com/RuXgHMh1KM

— InKhabar (@Inkhabar) July 9, 2024

सीएम सैनी की जगह ली

बता दें कि मोहन लाल बड़ौली लंबे वक्त से राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) संघ से जुड़े रहे हैं. उन्होंने बतौर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम नायब सिंह सैनी की जगह ली है. मालूम हो कि नायब सैनी अक्टूबर 2023 में हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष बने थे. इसके बाद इसी साल मार्च में उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था.

लोकसभा चुनाव लड़े थे

मोहन लाल बड़ौली ने अभी हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई बनाई थी. भाजपा ने उन्हें सोनीपत लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था. हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी ने बडौली को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया था. चुनाव में ब्रह्मचारी को 548682 वोट मिले थे, वहीं बडौली को 526866 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें-

बीजेपी ने 24 प्रदेशों में नियुक्त किए प्रभारी, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

Tags

haryanaHaryana bjpHaryana BJP State PresidentHaryana NewsHaryana Politicsinkhabarइनखबरहरियाणाहरियाणा न्यूजहरियाणा बीजेपी
विज्ञापन