Haryana BJP Candidate Dudaram Bishnoi Vote Offers, BJP Umeedvar Dudaram Bishnoi ne Vote ke badale diya offer: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीजेपी उम्मीदवार दुदाराम बिश्नोई ने जनता से वादा किया है कि यदि वोट देकर उन्हें विधायक बनाया गया तो वो ट्रेफिक चालान नहीं कटने देंगे. उन्होंने कहा कि जो भी लोग उनके लिए वोट करेंगे उनका ट्रेफिक चालान नहीं कटेगा. बता दें कि हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को कराए जाएंगे और मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. इसी के प्रचार के लिए भाजपा उम्मीदवार दुदाराम बिश्नोई ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए टिप्पणी की.
फतेहाबाद. हरियाणा में भाजपा के उम्मीदवार दुदाराम बिश्नोई ने कहा है कि वह सुनिश्चित करेंगे कि अधिकारियों द्वारा जनता के वाहनों को कोई चालान जारी नहीं किया जाए. लेकिन ऐसा वो तभी करेंगे यदि जनता द्वारा वो उनके प्रतिनिधि के रूप में चुने जाते हैं. दरअसल भाजपा उम्मीदवार दुदाराम बिश्नोई ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आप मुझे इस निर्वाचन क्षेत्र से अपने विधायक के रूप में चुनेंगे. यह ड्रग्स के दुरुपयोग के बारे में है, यह शिक्षा के बारे में है, ये मोटरसाइकिल सवारों को चालान जारी करने वाले अधिकारियों के बारे में हैं. ये सभी छोटी समस्याएं अपने आप समाप्त हो जाएंगी जब आपका भाई या बेटा विधायक बन जाएगा.
दरअसल जुलाई में संसद द्वारा पारित मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2019 ने 1 सितंबर से जुर्माना बढ़ा दिया है. यात्रियों के भारी जुर्माना के साथ चालान किए जाने की खबरें अक्सर सामने आती हैं. वहीं हरियाणा विधानसभा के 90 सदस्यों के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को कराए जाएंगे और मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. इसी के लिए प्रचार करते हुए दुदाराम बिश्नोई ने लोगों को ऑफर दिया कि उनके लिए वोट किया तो जनता के चालान कटने पर रोक लगा देंगे. बता दें कि यातायात पुलिस जनता को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रही है. ऐसे में चालान ना कटने के ऑफर पर लोग खुश जरूर होंगे.
दुदाराम बिश्नोई की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारल हो रही है. इसमें वो कहते दिख रहे हैं कि वो वोट के बदले में जीत के बाद जनता के लिए क्या करेंगे. वीडियो में उन्होंने कहा, आप सब मुझे यहां से विधायक बना के भेजोगे, नशे की बात है, शिक्षा की बात है, मोटर वाले आपको चालान कर दें- ये जो छोटी- मोटी दिक्कतें हैं, जब आपका बेटा एमएलए बनेगा आपने आप खत्म हो जाएंगे. केवल चालान ही नहीं बल्कि उन्होंने नशा हटाने और शिक्षा बढ़ाने का भी वादा किया है. नीचे देखें उम्मीदवार का ये वीडियो.
Also read, ये भी पढ़ें: Shivsena Corporators Workers Resign: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका! बीजेपी के साथ सीटों के बंटवारे से नाराज 300 कार्यकर्ताओं और 26 कॉर्पोरेटरों ने दिया पार्टी से इस्तीफा
Dudaram Bishnoi, BJP candidate from Fatehabad (Haryana): Aap sab mujhe yahan se vidhayak bana ke bhejoge, nashe ki baat hai, education ki baat hai, motor waale aapko challan kar dein – ye jo chhoti-moti dikkaten hain, jab aapka beta MLA banega apne aap khatam ho jaenge. (09.10) pic.twitter.com/q9jTQcG34O
— ANI (@ANI) October 10, 2019