हरियाणा: AAP को बड़ा झटका, अशोक तंवर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (AAP) को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है. आप के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. तंवर ने इस्तीफा AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है. बता दें कि अशोक तंवर ने पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से छोड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. इस वक्त तंवर AAP की हरियाणा चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमुख थे.

22 महीने तक AAP में रहे

अशोक तंवर 4 अप्रैल 2022 को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में 22 महीने तक रहने के बाद उन्होंने गुरुवार को AAP को अलविदा कह दिया. बता दें कि लोकसभा चुनाव और साल के आखिरी में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के लिए तंवर का इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है. मालूम हो कि इससे पहले 5 जनवरी को AAP की हरियाणा इकाई की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा भी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गई थीं.

कांग्रेस क्यों छोड़ी थी?

बता दें कि अशोक तंवर ने खेमेबाजी की वजह से कांग्रेस छोड़ी थी. वे पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे से भी खुश नहीं थे. उन्होंने कहा था कि बीते पांच सालों में जिन्होंने कांग्रेस के लिए काम किया, उन्हें टिकट बंटवारे के दौरान अनदेखा कर दिया गया. इसके साथ ही जिन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया उन्हें ज्यादा तवज्जो दी गई. अशोक तंवर ने पार्टी प्रदेश नेतृत्व पर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें-

कथनी कुछ, करनी कुछ… दिल्ली में AAP के सुंदरकांड पाठ पर बोले अनुराग ठाकुर

Tags

Aam Aadmi PartyArvind KejriwalAshok TanwarharyanaHaryana Assembly Electionsinkhabar
विज्ञापन