Haryana Assembly Elections 2019 Dates Announced: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, सिंगल फेज में 21 अक्टूबर को होंगे चुनाव, 24 अक्टूबर को काउंटिंग

Haryana Assembly Elections 2019 Dates Announced, Chunav Aayog ne Haryana Vidhansabha Chunav ke liye taarikh ghoshit ki: चुनाव आयोग ने शनिवार को यानि आज 21 सितंबर को हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. इसमें महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित कीं. चुनाव आयोग के अनुसार हरियाणा में एक फेज में ही चुनाव संपन्न होंगे. 21 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. इसके लिए सभी पार्टी के उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक नॉमिनेशन दर्ज करवा सकते हैं. 5 अक्टूबर को चुनाव आयोग उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी करेगा. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही दोनों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

Advertisement
Haryana Assembly Elections 2019 Dates Announced: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, सिंगल फेज में 21 अक्टूबर को होंगे चुनाव, 24 अक्टूबर को काउंटिंग

Aanchal Pandey

  • September 21, 2019 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

चंडीगढ़. चुनाव आयोग ने शनिवार को यानि आज 21 सितंबर को हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. इसमें महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित कीं. चुनाव आयोग के अनुसार हरियाणा में एक फेज में ही चुनाव संपन्न होंगे. 21 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. इसके लिए सभी पार्टी के उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक नॉमिनेशन दर्ज करवा सकते हैं. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही दोनों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा 2 नवंबर को समाप्त हो रही है. 2014 में, 12 सितंबर को हरियाणा के चुनाव घोषित किए गए थे. पिछला विधानसभा चुनाव हरियाणा में 15 अक्टूबर 2014 को एक ही चरण में हुआ था. परिणाम 19 अक्टूबर 2014 को घोषित किए गए थे. 2014 सत्तारूढ़ दल ने 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में पहली बार बहुमत हासिल किया और कांग्रेस को दो कार्यकाल के बाद सत्ता से बाहर कर दिया. गुटबाजी से त्रस्त कांग्रेस का राज्य में अभी मजबूत होना बाकी है. बता दें कि हरियाणा में 1.28 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में इस बार 1 लाख 30 हजार ईवीएम का इस्तेमाल होगा.

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने 18 अगस्त से अपनी राज्यव्यापी जन आशिर्वाद यात्रा के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. कांग्रेस इस बार अपनी मजबूती के लिए काम कर रही है. तीन प्रमुख विपक्षी पार्टियां- कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) घुसपैठ, निर्जनता और रणनीति की कमी के कारण पिछले चुनावों में हारी,

चुनाव आयोग के निर्देश
चुनाव आयोग ने कहा कि अगर नामांकन के दौरान कोई उम्मीदवार एक भी कॉलम खाली छोड़ता है तो उसका नॉमिनेशन रद्द हो जाएगा. इसके अलावा चुनाव आयोग ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई खर्च की सीमा (हर उम्मीदवार 28 लाख रुपये) जो सुप्रीम कोर्ट ने तय की है, उसे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों से चुनाव प्रचार के दौरान  प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है. चुनाव आयोग ने कहा कि उम्मीदवार पर्यावरण फ्रेंडली तरीके से चुनाव प्रचार करें. 

BJP in Assembly Elections 2019: विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी नए चेहरों को देगी मौका, महाराष्ट्र-हरियाणा के लिए आज होंगी तारीख घोषित

Sharad Pawar on Maharashtra Assembly Elections: एनसीपी नेता शरद पवार का दावा- पुलवामा हमले जैसी घटना ही बदल सकती है महाराष्ट्र के लोगों का मूड

Tags

Advertisement