नई दिल्ली. दिल्ली के निहाल विहार से एक ऐसी दिल देहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसे पढ़कर प्यार करने वालों को काफी तेज झटका लग सकता है, या हो सकता है कि आप प्यार करना ही भूल जाएं. आपने अक्सर ये तो सुना ही होगा कि प्यार में धोखा दिया जाता है, या किसी मजबूरी के चलते एक दूसरे से अलग होना पड़ता है, लेकिन ये मामला कुछ ऐसा नहीं है. जैसा आप सोच रहे हैं. इस मामले में लड़की ने लड़के यानी दिल्ली के रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी को पहले प्यार के जाल में फंसाया और फिर उस पर रेप का केस कर कर दिया जिसके बाद वो इस सदमें को शायद बर्दाशत नहीं कर पाए और हैरी ने अपनी जान दे दी.
दरअसल, बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले हैरी की मुलाकात पालम की एक लड़की से हुई थी. मुलाकात आगे बढ़कर प्यार मे बजल गई. सिलसिला और आगे बढ़ा दोनों साथ में घूमने-फिरने लगे. इतना ही हैरी उस लड़की की आर्थिक तौर पर भी काफी मदद करते थे. फिर ऐस क्या हुआ कि अचानक से हैरी को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा. बताया जा रहा है कि हाल ही में 30 साल के हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
इस बात का पता तब चला जब हैरी के छोटे भाई जसप्रीत सिंह रात की शिफ्ट खत्म कर सुबह घर लौटे और भाई ने दरवाजा नहीं खोला. जसप्रीत के उनको काफी आवाजें भी दी लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आ रहा था, जिसके बाद जसप्रीत ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर कमरे में दाखिल हुए जहां उन्होंने अपने बड़े भाई हैरी को पंखें से झूलता हुआ पाया. इस हादसे ने मानो छोटे भाई को इतना झंझोर कर रख दिया कि जसप्रीत को यह आस लग बैठी की शायद उनका भाई अभ उठ कर उनसे बात करने लगेगा.
Also Read…
इस आत्महत्या से पहले हैरी ने एक वीडियो भी बनाई था, जिसमें हैरी ने सारी बाते बताई कि कैसे उस लड़की ने उनको प्यार में धोखा दिया और उसी वीडियो में हैरी ने यह भी बताया कि लड़की मे आर्थिक मदद के नाम पर उनसे 7 लाख रुपए लूटे और साथ ही यह भी बताया कि जब हैरी ने पैसे बापस मांगे तो लड़की ने उन पर रेप केस करने की धमकी दी. ये भी बताया कि लड़की दूसरे धर्म की थी लेकिन फिर भी हैरी उस लड़की पर काफी भरोसा और प्यार करते थे. वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…