उत्तराखंड . Uttrakhand Election उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं. आज इसी सिलिसले में प्रदेश में विपक्ष की सबसे पार्टी कांग्रेस ने 24 जनवरी से चुनावी कैंपन शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने चुनाव के लिए प्रदेश में 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, लेकिन अभी भी पार्टी की ओर से कई बड़े नेताओं के सीट पर फैसला नहीं किया गया है. इसी में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी शामिल है. इस बीच हरीश रावत का कहना है कि चर्चाओं पर जल्द ही विराम लग जाएगा. जो 17 सीट बची हैं, उन पर बातचीत पूरी हो चुकी है. जहां से मुझको लड़ने की अनुमति है, वह सीट भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव लड़ने या लड़ाने में मदद करू, ये सब पार्टी तय करेगी। हरीश रावत ने कहा मैं नर्तक हूं, जहां तबला बजेगा मेरे पांव थिरकेंगे। मेरी ज़िन्दगी इसी में बीत गई है. उस्ताद जी जहां कहेंगे ,मैं वहां नाचने के लिए तैयार हूँ. उस्ताद कहेंगे नाचो तो नाचूंगा, वरना औरों को नचाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी जो तय करेगी वो में स्वीकार करूंगा, मैं तो बस मशीन का एक हिस्सा हूँ मशीन तो कही और है.
कांग्रेस ने 24 जनवरी से चुनावी कैंपन शुरू कर दिया है. इस बीच कैंपेन को शुरू करने के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) राजधानी देहरादून पहुंचे। उन्होंने उत्तरखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत से मुलाकात की और दोनों कार्यक्रम के दौरान एक अलग मूड में नजर आए. दोनों नेताओ ने पार्टी के कैंपेन सांग पर डांस किया और एक दूसरे साथ झूमते नजर आए.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…