Uttrakhand Election उत्तराखंड . Uttrakhand Election उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं. आज इसी सिलिसले में प्रदेश में विपक्ष की सबसे पार्टी कांग्रेस ने 24 जनवरी से चुनावी कैंपन शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने चुनाव के लिए प्रदेश में 53 उम्मीदवारों की पहली सूची […]
उत्तराखंड . Uttrakhand Election उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं. आज इसी सिलिसले में प्रदेश में विपक्ष की सबसे पार्टी कांग्रेस ने 24 जनवरी से चुनावी कैंपन शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने चुनाव के लिए प्रदेश में 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, लेकिन अभी भी पार्टी की ओर से कई बड़े नेताओं के सीट पर फैसला नहीं किया गया है. इसी में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी शामिल है. इस बीच हरीश रावत का कहना है कि चर्चाओं पर जल्द ही विराम लग जाएगा. जो 17 सीट बची हैं, उन पर बातचीत पूरी हो चुकी है. जहां से मुझको लड़ने की अनुमति है, वह सीट भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव लड़ने या लड़ाने में मदद करू, ये सब पार्टी तय करेगी। हरीश रावत ने कहा मैं नर्तक हूं, जहां तबला बजेगा मेरे पांव थिरकेंगे। मेरी ज़िन्दगी इसी में बीत गई है. उस्ताद जी जहां कहेंगे ,मैं वहां नाचने के लिए तैयार हूँ. उस्ताद कहेंगे नाचो तो नाचूंगा, वरना औरों को नचाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी जो तय करेगी वो में स्वीकार करूंगा, मैं तो बस मशीन का एक हिस्सा हूँ मशीन तो कही और है.
कांग्रेस ने 24 जनवरी से चुनावी कैंपन शुरू कर दिया है. इस बीच कैंपेन को शुरू करने के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) राजधानी देहरादून पहुंचे। उन्होंने उत्तरखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत से मुलाकात की और दोनों कार्यक्रम के दौरान एक अलग मूड में नजर आए. दोनों नेताओ ने पार्टी के कैंपेन सांग पर डांस किया और एक दूसरे साथ झूमते नजर आए.
#दोस्तो हमने आपके पक्ष में अपना एक नारा संशोधित कर दिया है,
"#बनाओ_कांग्रेस_सरकार,
#गैस_के_दाम_नहीं_होंगे_500_के_पार"।
"याद रखें 14 फरवरी, 2022"। #uttarakhand #गैस_सिलेंडर@INCIndia @RahulGandhi @INCUttarakhand pic.twitter.com/60tFm8YXTL— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 22, 2022