Harish-rawat-clarified नई दिल्ली. Harish-rawat-clarified पंजाब में प्रधानमंत्री के रद्द हुए दौरे पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपने ही बयान पर सफाई पेश की है. हरीश रावत ने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने बयान में कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में […]
नई दिल्ली. Harish-rawat-clarified पंजाब में प्रधानमंत्री के रद्द हुए दौरे पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपने ही बयान पर सफाई पेश की है. हरीश रावत ने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने बयान में कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ और उनका रोड से जाना तय हुआ तो पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियो को मार्ग को सैनिटाइज करना चाहिए था, यदि उस दौरान पीएम का कार्यक्रम 20-30 मिनट लेट भी हो जाता तो कौन सा आसमान टूट जाता? उन्होंने कहा कि ये मेरे पुरे भाषण का महज एक हिस्सा था, लेकिन लोगों से इसे गलत तरीके से जनता के सामने रखा. बता दें हरीश रावत ने अपने बयान में पहले कहा था कि 30 मिनट की देरी होती, कौन सा बम फट जाता?
My statement ('had there been a 30mins delay, which bomb would've exploded?') was twisted. I said that, after PM's plan changed, central & state agencies should've sanitized the route & if the program had gotten late by 30min, 'kaunsa aasman toot padta?': Harish Rawat, Congress pic.twitter.com/qOortsjtiu
— ANI (@ANI) January 7, 2022
वहीँ प्रधानमंत्री के रद्द हुए दौरे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से इस तरह के बयान की अपेक्षा नहीं करते है. कांग्रेस सरकार किस दिशा में जा रही है ये हमारी समझ से बाहर है. कांग्रेस के लोग बम धमाके जैसे शब्दो का इस्तेमाल कर रह है, जो उनकी मानसिकता दर्शाता है.
वहीँ पंजाब पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा चूक मामलें में एक्शन लेते हुए 150 लोगों के खिलाफआईपीसी की धारा 283के तहत FIR दर्ज की है. इन सभी लोगो को जल्द गिरफ्तार भी किया जा सकता है. पुलिस को शक है कि एन सभी लोगों ने मिलकर पीएम का रास्ता रोका था और काफिले के मार्ग को बाधित किया था.