Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांवड़ यात्रा की समाप्ति पर हरिद्वार में जमा हुआ 30 हज़ार मीट्रिक टन कचरा

कांवड़ यात्रा की समाप्ति पर हरिद्वार में जमा हुआ 30 हज़ार मीट्रिक टन कचरा

हरिद्वार: श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा समाप्त होने पर हरिद्वार में 30 हज़ार मीट्रिक टन कचरा जमा हो गया है। इस वर्ष देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर पवित्र गंगा नदी से जल लेने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि, हरिद्वार के घाट, सड़कें और हाईवे सभी कचरे से […]

Advertisement
  • July 17, 2023 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

हरिद्वार: श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा समाप्त होने पर हरिद्वार में 30 हज़ार मीट्रिक टन कचरा जमा हो गया है। इस वर्ष देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर पवित्र गंगा नदी से जल लेने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि, हरिद्वार के घाट, सड़कें और हाईवे सभी कचरे से भर गए हैं। इस 30,000 टन मीट्रिक कूड़े में अधिक मात्रा पॉलीथिन की बताई जा रही है।

 

पहुंचे थे करोड़ों श्रद्धालु

सावन मास की इस पावन यात्रा का आरंभ गुरु पूर्णिमा से होता है, वहीं इसका समापन इस वर्ष 15 जुलाई 2023 को हुआ। आंकड़ों के मुताबिक 2023 की कांवड़ यात्रा में करीब 4 करोड़ 7 लाख श्रद्धालु देश के हर कोने से हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंचे थे। यात्रा समाप्त होने पर हरिद्वार में गंदगी का अंबार देखने को मिला है, जिससे वहां के निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

हरिद्वार में सफाई अभियान शुरू

उत्तराखंड सरकार के द्वारा नगर निगम अधिकारियों को सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अधिकारीयों के अनुसार सफाई को दो से तीन दिन का समय लग सकता है, इस सवच्छता अभियान में हरिद्वार पुलिस ने सफाई कर्मचारीयों का बखूबी साथ दिया है। अभियान को लागू करने पर जानकारी मिली है कि हरिद्वार में पॉलिथीन के सख्ती से बेन होने के बावज़ूद, कूड़े में अधिक मात्रा पॉलिथीन की है। हरिद्वार के विष्णु घाट पर पुलिस के द्वारा सफाई की शुरुवात रविवार से हुई थी। हर की पैड़ी क्षेत्र में सफाई की ज़िम्मेदारी नगर निगम के कर्मचारीयों ने अपने हिस्से में लेते हुए बताया कि, सभी घाटों में सबसे ज्यादा कूड़ा हर की पैड़ी पर पाया गया है। गंदगी की सफाई को 2 से 3 दिन या अधिक का समय लड़ सकता है।

सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली-मेरठ हाइवे पर शुक्रवार को कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा की। बता दें कि सीएम योगी सहारनपुर से दिल्ली-मेरठ हाइवे पहुंचे जहां उन्होंने हजारों की संख्या में उपस्थित शिवभक्तों पर दोनों हाथों से पुष्प बरसायें। वहीं सीएम को अपने बीच पाकर कावंड़ियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।

Advertisement