नई दिल्ली: हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़े हार्दिक पटेल को लेकर इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हार्दिक 2 जून को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद एक न्यूज़ एजेंसी से की है. हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी से पहले ही इस्तीफा […]
नई दिल्ली: हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़े हार्दिक पटेल को लेकर इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हार्दिक 2 जून को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद एक न्यूज़ एजेंसी से की है. हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं , ऐसे में वे गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
Hardik Patel to join BJP on 2nd June – he confirms to ANI. He had recently quit Congress. pic.twitter.com/xtgGjQ9hhm
— ANI (@ANI) May 31, 2022
ख़बरों के मुताबिक हार्दिक बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उनके साथ-साथ 15,000 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे. बता दें सियासी गलियारों में लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस से नाराज होकर इस्तीफा देने वाले हार्दिक बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि आज उन्होंने खुद इस बात पर विराम लगा दिया है. बीजेपी की ओर से अभी तक इस संदर्भ में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. दूसरी तरफ पाटीदार आंदोलन के दौरान उनके खिलाफ चल रहे मामले को लेकर हार्दिक को कोर्ट ने राहत दी थी. ऐसे में हार्दिक के चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया है.
कांग्रेस में रहते हुए हार्दिक प्रदेश कार्यकारी के अध्यक्ष थे. लेकिन पार्टी में वे इस पद से खुश नहीं थे. उनका कहना था कि कांग्रेस में रहते हुए उनको फैसले लेने की स्वतंत्रता और अधिकार नहीं हैं. इसी के चलते उन्होंने पार्टी से नाराज होकर 18 मई 2022 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी छोड़ने से पहले उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और पार्टी का निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर हो, नागरिकता कानून-एनआरसी का मुद्दा हो, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या जीएसटी लागू करने का फैसला, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसमें सिर्फ बाधा बनने का काम करती रही, उन्होंने कभी कुछ नहीं किया।
मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा