15वें दिन भी जारी हार्दिक पटेल का अनशन, शरद यादव के हाथ से पिया पानी

पिछले 15 दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से मिलने के लिए लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव अस्पताल पहुंचे. यहां हार्दिक पटेल ने यादव के हाथ से पानी पिया. उन्होंने शरद यादव के साथ ट्विटर पर इसकी फोटो भी शेयर की.

Advertisement
15वें दिन भी जारी हार्दिक पटेल का अनशन, शरद यादव के हाथ से पिया पानी

Aanchal Pandey

  • September 9, 2018 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अपने समुदाय को आरक्षण दिलाने और किसानों का कर्ज माफ करने को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अस्पताल में भर्ती रहते हुए अनशन के पंद्रवें दिन में प्रवेश किया. इस बीच शनिवार को  और डीएमके नेता ए राजा उनसे मिलने पहुंचे जहां हार्दिक ने शरद यादव के हाथ से पानी पिया. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के प्रवक्ता मनोज पनारा ने बताया कि अगर हार्दिक पानी नहीं पीते हैं तो उनकी किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है.

बीते शुक्रवार को हार्दिक की हालत बिगड़ने पर उन्हें ‘सोला सिविल हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया लेकिन हालत और बिगड़ने पर  उन्हें ‘एसजीवीपी होलिस्टिक हॉस्पिटल’ लाया गया है. इसके अलावा शरद यादव से मुलाकात को लेकर हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि ‘शरद यादव जी मुझसे अस्पताल में मिलने आएं. उन्होंने समाजिक न्याय और किसानों के अधिकार के लिए मेरी लड़ाई का समर्थन किया. उनसे काफी प्रभावित हूं.’ वहीं उन्होंने डीएमके नेता ए राजा तस्वीर ट्वीट कर कहा कि डीएमके ने भी समर्थन दिया है.

प्रवक्ता पनारा ने कहा कि हार्दिक पटेल अपनी भूख हड़ताल को जारी रखेंगे, ‘ अभी तक उन्होंने कुछ खाया नहीं है लेकिन पानी पिया है. मांगे पूरी हाने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.’ वहीं शरद यादव ने हर्दिक से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि ‘मैंने उन्हें खाना खाने के लिए कहा है. इस लड़ाई के लिए उन्हें ताकत की जरूरत है. इसलिए उन्हें भोजन और पानी का सेवन शुरू कर देना चाहिए.’

पेट्रोल, डीजल पर मोदी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, 10 सितंबर को बुलाया भारत बंद

ट्रॉफिक रूल तोड़ने वाली मॉडल ने जुर्माने से बचने के लिए पुलिस को ऑफर किया सेक्स, हुआ ये हाल

Tags

Advertisement