उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई रेप की घटनाओं को लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रही हैं. इसी कड़ी में अब हार्दिक पटेल ने भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पढ़िए क्या कहा हार्दिक पटेल ने...
नई दिल्लीः कठुआ और उन्नाव में गैंगरेप के चलते अब हार्दिक पटेल ने केंद्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रेप की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी ने चुप्पी क्यों साध रखी है. हार्दिक ने ट्वीट किया कि “यूपी के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ की बलात्कार की घटना के बाद बीजेपी सरकार की महिला मंत्री स्मृति ईरानी क्यों चुप हैं? दिल्ली की निर्भया को न्याय दिलाने के लिए उस वक्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को चूड़ियां भेजने वाली स्मृति दीदी आज के प्रधानमंत्री मोदी जी को क्या भेजेंगी!”
स्मृति ईरानी के अलावा हार्दिक ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के अपने खोखले विजन पर जोर देते नहीं थकते, वहीं उन्हीं की पार्टी के शासन वाले राज्यों में गैंगरेप की दो घटनाओं ने ना सिर्फ देशवासियों को शर्मसार किया है बल्कि महिला सुरक्षा के दावों की असलियत भी सामने ला दी है।”
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर सख्ती से न पेश आने के चलते केंद्र व राज्य सरकार विपक्षी पार्टियों करे निशाने पर है वहीं जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप को लेकर भी मोदी सरकार सवालों के घेरे में हैं. हार्दिक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दोनों मामलों पर पीएम की चुप्पी को लेकर उन पर निशाना साधा था.
https://twitter.com/HardikPatel_/status/984635247223504896
https://twitter.com/HardikPatel_/status/984634479225573376
यह भी पढ़ें- बच्चों से दुष्कर्म के दोषियों के लिए बनेगा मौत की सजा का कानून- मेनका गांधी
उन्नाव-कठुआ रेप मामले में पीएम नरेंद्र मोदी के मौन पर राहुल गांधी ने छोड़े सवालों के तीर