September 17, 2024
  • होम
  • श्रीलंका सीरीज से पहले गृह मंत्री अमित शाह से मिले हार्दिक पांड्या

श्रीलंका सीरीज से पहले गृह मंत्री अमित शाह से मिले हार्दिक पांड्या

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : December 31, 2022, 6:44 pm IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आगामी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। पांड्या को हाल में बीसीसीआई ने टी20 टीम का कैप्टन बनाया है। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेला जाएगा। इस सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी 2023 से होने वाली है। इससे पहले हार्दिक ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

हार्दिक पांड्या ने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें साझा की। दोनों में वह अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या संग अमित शाह से मिलते हुए नजर आए। पांड्या ने कैप्शन में लिखा, ‘ गृहमंत्री अमित शाह जी का हमें आमंत्रित करने और हमारे लिए बहुमूल्य समय निकालने के लिए मैं उनका आभारी हूं. आपसे मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। ’

यश से मिले थे हार्दिक-क्रुणाल

हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने कुछ समय पहले केजीएफ फिल्म के अभिनेता यश से भी मुलाकात की थी। हार्दिक उनसे मिलने की खुशी को छिपा नहीं पाए थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर कैप्शन में लिखा था- ”KGF।” इस बात की उम्मीद है कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज़ होगा। फैंस को केजीएफ के तीसरे पार्ट का काफी इंतजार है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। लोकेश राहुल के टीम में होने के बावजूद उन्हें उपकप्तान बनाया गया। जबकि टी20 टीम की कप्तानी भी उन्हें मिली है। इससे साफ है कि हार्दिक पांड्या को भारत के भावी कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। टेस्ट टीम में भले पांड्या को मौका नहीं मिला, लेकिन वनडे और टी20 में रोहित के बाद अब हार्दिक कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार बन चुके हैं।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन