नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या की इंजरी की खबरों के बाद यह सवाल बना हुआ था कि क्या वे आईपीएल 2024 में खेलेंगे या नहीं. अब मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. जानकारी के मुताबिक, हार्दिक (Hardik Pandya Comeback) जल्द ही मैदान में वापसी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत […]
नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या की इंजरी की खबरों के बाद यह सवाल बना हुआ था कि क्या वे आईपीएल 2024 में खेलेंगे या नहीं. अब मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. जानकारी के मुताबिक, हार्दिक (Hardik Pandya Comeback) जल्द ही मैदान में वापसी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज में हार्दिक बतौर कप्तान नजर आएंगे. बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाना है.
पिछले दिनों हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Comeback) की इंजरी की वजह से ऐसा माना जा रहा था कि शायद वे आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि हार्दिक रिकवर हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो हार्दिक पांड्या अपनी एंकल इंजरी से पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं और वह लगातार ट्रेनिंग भी कर रहे हैं.
बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. मोहाली में इसका पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद 14 जनवरी को सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाना है. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.
यह भी पढ़ें: WFI: खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को किया सस्पेंड, संजय सिंह का अध्यक्ष पद भी गया हाथ से