नई दिल्ली। बढ़ते पेट्रोल की कीमतों से परेशान जनता के लिए भाजपा के केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक बयान जारी किया है। उन्होने कहा है कि, अन्य देशों की अपेक्षा भारत में पेट्रोल की कीमतें सबसे कम हैं। साथ ही उन्होने कहा कि, कुछ राज्यों ने केंद्र के उत्पाद शुल्क में कमी के बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी लाने के लिए वैट घटाया था।
वर्तमान में सत्तारूढ़ दल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष के निशाने पर है। पेट्रोल को लेकर निशाने बनाने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में जवाब दिया है कि, मोजूदा वैश्विक स्थिति अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों की यदि तुलना की जाए तो शायद भारत में पेट्रोल की कीमतें सबसे कम देखने को मिलेंगी। उन्होने कहा कि, अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर जब कीमतें तेजी से बढ़ी हैं तब भारत ने पेट्रोल में सिर्फ दो फीसदी की बढ़ोत्तरी ही की है।
संसद में प्रश्नकाल के दौरान सवालों का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि, कुछ राज्यों ने केंद्र के उत्पाद शुल्क में कमी के बाद वैट को घटाया था, जिसके चलते पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में कुछ राहत मिली थी , लेकिन पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, केरल और झारखंड ने वैट में कटौती नहीं की।
पेट्रोलियम मंत्री ने हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, केंद्र सरकार ने कीमत उचित स्तर पर बनाए रखने के लिए नवंबर 2021 और मई 2022 मे दो बार उत्पाद शुल्क को घटाया, उन्होने कहा कि राज्यों के द्वारा वैट घटाए जाने पर मुझे खुशी हो रही है, जहाँ कुछ राज्य 17 रुपए की दर से वैट वसूल रहे हैं तो वहीं गैर भाजपा शासित राज्य 32 रुपए की दर से वैट वसूल रहे हैं।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर कुवैत पहुंचे…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार,…
मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सपा नेता अमीक जाम्मी ने…
आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों का…
वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की सदस्यता पर संकट गहरा सकता है।…
संसद में देश की स्वास्थ्य नीति पर बहस हो रही थी, जहां लोगों के स्वास्थ्य…