Hardeep Nijjar killing: कनाडा पुलिस द्वारा 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर बोले एस जयशंकर, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली। Hardeep Nijjar killing: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बार फिर साफ किया है कि खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा में जो कुछ भी हो रहा है वो उनकी आंतरिक राजनीति के कारण है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड का भारत से कोई लेना-देना नहीं है। क्या […]

Advertisement
Hardeep Nijjar killing: कनाडा पुलिस द्वारा 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर बोले एस जयशंकर, जानें क्या कहा?

Arpit Shukla

  • May 5, 2024 7:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। Hardeep Nijjar killing: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बार फिर साफ किया है कि खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा में जो कुछ भी हो रहा है वो उनकी आंतरिक राजनीति के कारण है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड का भारत से कोई लेना-देना नहीं है।

क्या कहा जयशंकर ने?

जयशंकर ने जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत की आलोचना पर पूछे गए सवाल पर ये टिप्पणी की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थकों का एक वर्ग कनाडा के लोकतंत्र का उपयोग कर वहां एक लॉबी बना रहा है। वो एक वोट बैंक बन गया है।

उन्होंने कहा कि कनाडा में सत्तारूढ़ पार्टी के पास संसद में बहुमत नहीं है तथा कुछ पार्टियां खालिस्तान समर्थक नेताओं पर निर्भर हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने उनको कई बार समझाया है कि वो ऐसे लोगों को वीजा, वैधता या राजनीतिक स्थान न दें जो भारत-कनाडा रिश्ते के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं। जयशंकर ने कहा कि लेकिन कनाडा ने कुछ नहीं किया।

कनाडा पुलिस ने तीन भारतीयों को गिरफ्तार किया

कनाडा पुलिस ने खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के हत्या के आरोपियों की पहचान उजागर करते हुए उनकी फोटो जारी की। इनकी पहचान करण बरार (22), कमलप्रीत सिंह (22) तथा करणप्रीत सिंह (28) के तौर पर हुई है। बता दें कि ये तीनों भारतीय नागरिक हैं तथा कनाडा के एडमंटन में रहते हैं। इनके खिलाफ हत्या तथा हत्या की साजिश रचने का आरोप है।

यह भी पढ़ें-

Haryana: कांग्रेस प्रत्याशी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, खट्टर के खिलाफ लड़ रहे चुनाव

Advertisement