Har Ghar Tiranga: नई दिल्ली। भारत इस वक्त अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देशवासी बहुत धूम-धाम से आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। आजादी के इस अमृत महोत्सव को खास बनाने के लिए केंद्र सरकार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है। ये अभियान आज यानि 13 अगस्त से शुरू होकर […]
नई दिल्ली। भारत इस वक्त अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देशवासी बहुत धूम-धाम से आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। आजादी के इस अमृत महोत्सव को खास बनाने के लिए केंद्र सरकार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है। ये अभियान आज यानि 13 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर पर पत्नी सोनल शाह के साथ तिरंगा फहराया। उन्होंने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि पीएम मोदी के आह्वान
पर आज नई दिल्ली में मेरे आवास पर तिरंगा फहराया और मातृभूमि के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले हमारे वीर वीरों को श्रद्धांजलि दी।
Tiranga is our pride. It unites and inspires everyone Indian.
On PM @narendramodi Ji's clarion call of #HarGharTiranga , today hoisted a Tiranga at my residence in New Delhi and paid tributes to our valorous heroes who sacrificed everything for the motherland. pic.twitter.com/qv1obdIu9J
— Amit Shah (@AmitShah) August 13, 2022
अमित शाह ने इसके साथ ही देशवासियों से अपील भी की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, तिरंगा हमारा गौरव है। ये सभी भारतीयों को एकजुट करता है और प्रेरित करता है। मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वो 13-15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा फहराएं और हर दिल में देशभक्ति की भावना जगाने के इस अभियान का हिस्सा बनें।
I appeal to all countrymen to hoist Tiranga at your home from 13th-15th August and be a part of this campaign of awakening the spirit of patriotism in every heart.
Also, upload your photo with Tiranga on https://t.co/gWYNKZL6sn and inspire others for the same. #HarGharTiranga
— Amit Shah (@AmitShah) August 13, 2022
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना