September 17, 2024
  • होम
  • Happy Republic Day 2024: कर्तव्य पथ पर दिखेगा सैन्य शक्ति, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक समृद्धि का नजारा

Happy Republic Day 2024: कर्तव्य पथ पर दिखेगा सैन्य शक्ति, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक समृद्धि का नजारा

Republic Day 2024: देश आज 75वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जश्न के लिए तैयार है. इस दौरान कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड के साथ भारत अपनी बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक के साथ जश्न मनाएगा. इस भव्य समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. ऐसे में सुरक्षा से संबंधित सभी अन्य इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।

प्रधांनमंत्री के समर स्मारक पर पहुंचने से होगी समारोह की शुरुआत

वहीं पीएम मोदी के राष्ट्रीय समर स्मारक पर जाने से गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत होगी, जहां पीएम मोदी शहीद हुए नायकों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. वहीं इस संबंध में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कुछ मिनट बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों पारंपरिक बग्गी में पहुंचेंगे. यह प्रथा चालीस साल के अंतराल के बाद फिर से शुरू हो रही है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद स्वदेशी बंदूक प्रणाली 105-एमएम इंडियन फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सलामी लेने के साथ परेड शुरू होगी. गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी जो 90 मिनट तक चलेगी।

राष्ट्रीय राजधानी में 70 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

गणतंत्र दिवस समारोहों के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 70 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. यह जानकारी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने दी है. अधिकारियों ने बताया कि 70 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों में से 14 हजार की तैनाती गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा के लिए कर्तव्य पथ और उसके आसपास की जाएगी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन