Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Happy New Year Shayari 2020 in English: नए साल की इंग्लिश शायरी 2020, लेटेस्ट न्यू ईयर 2020 फोटो, इंग्लिश शायरी

Happy New Year Shayari 2020 in English: नए साल की इंग्लिश शायरी 2020, लेटेस्ट न्यू ईयर 2020 फोटो, इंग्लिश शायरी

Happy New Year Shayari 2020 in English: साल 2019 को बीतने में सिर्फ दो दिन बाकी हैं. नया साल दस्तक दे रहा है. इस बार नया साल सेलिब्रेट करने के लिए ज्यादातर लोगों ने प्लान बनाए हैं. ऩ्यू ईयर के अवसर कोई देश में ट्रिप करेगा तो कोई विदेश. आप भी अपने सगे संबंधियों को हैपी न्यू ईयर 2020 की शुभकामनाएं इंग्लिश शायरी के जरिए भेज सकते हैं.

Advertisement
Happy New Year Shayari 2020 in English
  • December 31, 2019 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Happy New Year Shayari 2020 in English: साल 2019 को बीतने और साल 2020 को आने में बस दो दिन बाकी हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग 2020 को सेलिब्रेट करने के प्लान बना रहे हैं. इस बार नए साल का आगमन बुधवार को रहा है. इसलिए इस दिन का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को लोग पार्टी कर, कपड़े खरीद कर, दोस्तों के साथ घूमकर, कोई नई शुरुआत कर मनाते हैं. नए साल पर लोग अक्सर डांस पार्टी का आयोजन कर सेलिब्रेट करते हैं.

इसके अलावा सगे संबंधियों को विश करने के लिए नए साल पर इंग्लिश मैसेज और शायरी भी भेजी जाती हैं. इस मौके पर दोस्त से लेकर प्रेमी-प्रेमिका तक सभी अपने चाहने वालों को न्यू ईयर विश करते हैं. इंग्लिश शायरी में न्यू ईयर विश करने का अपना ही मजा है. आज हम आपके लिए कुछ इंग्लिश में हैप्पी न्यू विश करने के लिए शायरी लेकर आए हैं. इन शायरी के जरिए आप भी अपने चाहने वालों को विश कर सकते हैं.

मौजूदा दौर सोशल मीडिया का है. इसलिए आप घर बैठे अपने चाहने वालों को इंग्लिश शायरी भेज सकते हैं. नया साल 2020 सेलिब्रेट करने के लिए आपके पास कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं. आप इसके लिए फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं. व्हाट्सएप के जरिए भी भेज सकते हैं. नए साल पर इंग्लिश शायरी कहां पर मिलेंगी इसके लिए हमें उन साइट की तलाश करनी पड़ती है जहां साल 2020 से संबंधित इंग्लिश शायरी लिखी मिल जाएं.

आगामी नए साल के परिप्रेक्ष्य में अगर देखा जाए तो ज्यदातर लोग नव वर्ष 2020 की छुट्टियां बिताने निकल चुके हैं. सिने स्टार से लेकर खिलाड़ी तक इन दिनों नए साल के मौके पर मौज करने देश के बाहर जा चुके हैं. लेकिन जो लोग किसी कारण वश नया साल सेलिब्रेट करने के के लिए अपना प्लान नहीं बना पाए हैं वो आने वाले एक या दो दिन में अपनी योजना बना लेंगे. 

Also Read:

Happy New Year 2020 in Advance Greetings: नये साल 2020 से पहले अपनों को इन वॉट्सएप, फेसुबक स्टिकर्स, कोट्स, फोटो, GIFs भेज कर कहें हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year 2020 Wishes in Advance: हैप्पी न्यू ईयर 2020 इमेज, HD फोटो-वीडियो, SMS विशेज और ग्रीटिंग्स भेज कर अपनों को करें विश

Happy New Year 2020 Shayari in Hindi: नए साल 2020 में इन हिंदी शायरियों से अपनों को कहें हैप्पी न्यू ईयर

Tags

Advertisement