Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Happy New Year 2020 Hindi Shayari: न्यू ईयर 2020 हिंदी शायरी, नया साल हिंदी SMS शायरी और न्यू ईयर हिंदी ग्रीटिंग्स शायरी

Happy New Year 2020 Hindi Shayari: न्यू ईयर 2020 हिंदी शायरी, नया साल हिंदी SMS शायरी और न्यू ईयर हिंदी ग्रीटिंग्स शायरी

Happy New Year 2020 Hindi Shayari: नए साल, न्यू ईयर 2020 हिंदी शायरी, नया साल हिंदी SMS शायरी और न्यू ईयर हिंदी ग्रीटिंग्स शायरी का सेलिब्रेशन सभी 31 दिसंबर की शाम से ही शुरू होती है और मध्यरात्रि से ही परिवारवालों, रिश्तेदारों और दोस्तों को इसकी बधाई देना शुरू कर देते हैं. नए साल के इस खास मौके पर आप भी अपने चाहने वालों को नव वर्ष की बधाई देते हुए उन्हें न्यू ईयर 2020 की हिंदी शायरी भेज कहें हैप्पी न्यू ईयर 2020 और इस खास दिन को बनाए और भी खास.

Advertisement
Happy New Year 2020 Hindi Shayari
  • December 31, 2019 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Happy New Year 2020 Hindi Shayari: साधारण दिनों की तुलना में नया साल बेहद खास होता है. क्योंकि यह साल का पहला दिन होता है. कई लोग ऐसा मानते हैं कि नए साल जश्न जितना धूमधाम से मनाया जाएगा पूरा साल भी उतना ही बेहतर रहेगा. इसलिए सभी लोग धूम-धाम से नए साल को साथ मिलकर एक त्यौहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं, न्यू ईयर 2020 हिंदी शायरी, नया साल हिंदी SMS शायरी और न्यू ईयर हिंदी ग्रीटिंग्स शायरी 2020.

लेकिन कुछ लोग दूर होते हैं, जिनके साथ मिलकर नए साल का जश्न मनाना और इसे सेलिब्रेट करना संभव नहीं होता. ऐसे में आप उन्हें नए साल की बेहतरीन हिंदी शायरी के माध्यम से उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं. खूबसूरत हिंदी शायरी से अच्छा संदेश नये साल के लिए और कुछ नहीं हो सकता. आप हम आपको ऐसी ही बेहतरीन शायरी बता रहे हैं जिसे आप अपने फैमिला, रिश्तेदारों और दोस्तों को फेसबुक, व्हाट्सअप और एसएमएस, न्यू ईयर 2020 हिंदी शायरी, नया साल हिंदी SMS शायरी और न्यू ईयर हिंदी ग्रीटिंग्स शायरी 2020 के जरिए भेज सकते हैं, Happy New Year 2020 Hindi Shayari.

1. इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी तूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
नया साल मुबारक हो मेरे यार

2. दिनों दिन तेरी खुशियां हो जाए दोगुनी
तेरी जिंदगी से मिट जाए सभी गम
खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त
तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट.

3. गुल को गुलशन मुबारक,चांद को चांदनी मुबारक
शायर को शायरी मुबारक, हमारी तरफ से आपको
नया साल मुबारक

4. नया साल आया बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला,
यही दुआ करता है ये चाहने वाला
नया साल मुबारक हो..

5. पुराना साल सबसे हो रहा दूर,
पुराना साल सबसे हो रहा दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर.

6.भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो कल
खुशियां लेकर आयेगा ये आने वाला कल.

7. सुनहरे सपनों की झनकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आफकी राहों में फूल को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष.

8. हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर..

9. हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे,
हर गम आफसे अनजान रहे,
जिसके साथ से महक उठे आपकी जिंदगी
हर लम्हा वो आपके पास रहे.

10. हमेशा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से.. 

https://www.youtube.com/watch?v=wkrCaVbzZOM

Happy New Year 2020 in Advance Greetings: नये साल 2020 से पहले अपनों को इन वॉट्सएप, फेसुबक स्टिकर्स, कोट्स, फोटो, GIFs भेज कर कहें हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year 2020 Wishes in Advance: हैप्पी न्यू ईयर 2020 इमेज, HD फोटो-वीडियो, SMS विशेज और ग्रीटिंग्स भेज कर अपनों को करें विश

https://www.youtube.com/watch?v=zakqWAT_QBs

Tags

Advertisement