Happy New Year 2019 wishes messages shayari Highlights: आज साल के आखिरी दिन सभी लोग अपने चाहने वालों को आने वाले साल की शुभकामनाएं दें रहे हैं. इसके लिए व्हॉट्सएप और फेसबुक पर हैप्पी न्यू ईयर 2019 शायरी और हैप्पी न्यू ईयर 2019 मैसेज भेज सकते हैं. हैप्पी न्यू ईयर वॉलपेपर और हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग 2019 के जरिए भी ये हैप्पी न्यू ईयर 2019 शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
नई दिल्ली. Happy New Year 2019 wishes न्यूजीलैंड से नए साल 2019 की शुरुआत हो चुकी है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में भारतीय समयानुसार 4.30 बजे नए साल का आगमन हुआ. जिसका स्वागत आतिशबाजी के साथ किया गया. हालांकि भारत में अभी भी साल 2018 का आखिरी दिन ही चल रहा है. लेकिन कुछ घंटों बाद यहां भी नए साल 2019 का स्वागत किया जाएगा.
आज सभी अपने चाहने वालों को न्यू ईयर विश करे रहे हैं. न्यू ईयर विश करने के लिए हैप्पी न्यू ईयर 2019 (Happy New Year 2019 wishes messages shayari) पर लिखी हैप्पी न्यू ईयर शायरी, हैप्पी न्यू ईयर मैसेज, हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग, हैप्पी न्यू ईयर वॉलपेपर और हैप्पी न्यू ईयर GIF का इस्तेमाल किया जाता है. व्हॉट्सएप और फेसबुक पर इन सभी के जरिए हैप्पी न्यू ईयर आसानी से विश कर सकते हैं. ये न्यू ईयर विश बेहतरीन ग्राफिक के साथ होती हैं. इसमें कई तरह के ग्राफिक वाले मैसेज आपको मिलेंगे जिनके जरिए अपनी भावनाएं चाहने वालों तक भेजी जा सकती हैं.
इन मैसेज को बनाना जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल है इन मैसेज को ग्राफिक में ढूंढना. सबको पसंद है कि रिश्तेदारों, दोस्तों और चाहने वालों को अलग-अलग और कास हैप्पी न्यू ईयर 2019 मैसेज भेजें (Happy New Year 2019 wishes). हर किसी के लिए मैसेज बिल्कुल अलग होता है. रिश्तेदारों के लिए उम्र और रिश्ते के अनुसार मैसेज होता है. वहीं दोस्तों के लिए अलग अंदाज में मैसेज होता है और चाहने वाले या पार्टनर के लिए रोमांटिक शायरी से भरा मैसेज. यहां पर पाएं सभी तरह के शायरी, मैसेज, ग्रीटिंग, वॉलपेपर और जीआईएफ जो फेसबुक और व्हॉट्सएप के जरिए भेज सकते हैं.