नई दिल्ली. साल 2019 दस्तक दे चुका है. भारत ही नहीं दुनियाभर में नए साल का जमकर जश्न मनाया गया. लोगों ने अपनों को नए साल की मुबारकबाद भी दी. इंग्लैंड की राजधानी लंदन, फ्रांस के पेरिस, ग्रीस के एथेंस, रूस की राजधानी मॉस्को, दुबई, भारत के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में शानदार आतिशबाजी के साथ लोगों ने नए साल का स्वागत किया. आंध्र प्रदेश में भी लोग नए साल का जश्न मनाने में पीछे नहीं रहे. वहीं महाराष्ट्र के पोवाई में भी लोगों का भारी हुजूम नए साल की मस्ती में सराबोर दिखा. चारों तरफ जैसे लोग डांस करते हुए नए साल के वेलकम के इंतजार में थे.
सबसे पहले न्यू जीलैंड के ऑकलैंड में नए साल का जश्न शुरू हुआ. भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे वहां साल 2019 का स्वागत हुआ. वहीं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे आतिशबाजी के साथ नए साल 2019 का वेलकम किया गया. भारत के समय से न्यू जीलैंड 7.30 घंटे आगे है. लिहाजा सबसे पहले यहीं नए साल का जश्न शुरू होता है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हार्बर ब्रिज पर जमकर आतिशबाजी हुई और लोग 2019 की खुमारी में नजर आए. उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में भी आतिशबाजी के साथ नए साल का आगमन हुआ. दुनियाभर के होटलों और बीच पर पार्टी हुई. भारत में गोवा, चेन्नई और मुंबई के बीच पर भी लोग देर रात न्यू ईयर का जश्न मनाते नजर आए. राजधानी दिल्ली में भी लोग नए साल का जश्न मनाने में पीछे नहीं रहे. इंडिया गेट और कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में लोगों की भारी भीड़ नजर आई. कुछ लोग म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स के साथ नजर आए और गा-बजाकर नए साल का जश्न मनाया.
देखें वीडियो:
देखें फोटोज:
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…