नई दिल्ली. साल 2019 के स्वागत के लिए दिल्ली में लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है. दिल्ली में रहने वाले लोगों के साथ-साथ इस दिन आस-पास के लोग भी पहुंचते हैं. ऐसे में भीड़-भाड़ वाले दिल्ली में यातायात की व्यवस्था ठीक रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी खास तैयारी की है. दिल्ली ट्रैफिक विभाग की ओर से साल 2018 के आखिरी दिन की शाम के लिए खास यातायात नियम बनाए गए है. ताकि पार्टी वाले इलाकों में जाम की समस्या नहीं बन सके. दिल्ली ट्रैफिक विभाग की खास तैयारी दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस पर फोकस है. जहां प्रत्येक साल नए साल का स्वागत करने वाले लाखों लोगों की भीड़ जुटती है.
यातायात की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक विभाग ने एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया है कि आज रात 8 बजे से नये साल का जश्न समाप्त होने तक दिल्ली के कनॉट प्लेस के पार गाड़ियों की नो इंट्री है. दिल्ली के किसी भी कोने से उस पर में कोई भी गाड़ी कनॉट प्लेस तक नहीं पहुंच सकेगी. कनॉट प्लेस तक पहुंचने वाले लोगों को अपनी गाड़ी गोल डाक खाना, पटेल चौक, रकाबगंड रोड. मंडी हाउस, दीन दलाय उपाध्याय मार्ग, आरके आश्रम मार्ग, पहाड़गंज, बसंत रोड पर पार्क करनी होगी. जहां से आगे का सफर लोगों को पैदल ही तय करना होगा.
इसके बाद ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियम तोड़ने वाले लोगों पर खास नजर बनाए हुए है. यदि आप ट्रैफिक सर्कुलर तोड़ते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके साथ-साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर भी नपेंगे. रेड लाइट जंप करना, गाड़ी को गलत जगह पार्क करना जैसी कामों से बचे. और नए साल का खुलकर स्वागत करें. आप सभी पाठकों को इनखबर टीम की ओर से नए साल की अग्रिम शुभकामनाएं.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने बड़ी बढ़त बना ली है. प्रियंका गांधी 143346 वोटों से…
फ्रांस के रहने वाले मिशेल लोटिटो को अजीबोगरीब चीजें खाने के लिए जाना जाता था।…
पीड़िता का आरोप है कि इद्दत की समय के दौरान उसके सौतेले बेटे रिजवान ने…
रामलीला मैदान में आयोजन रद्द होने पर मौलाना तैश में आ गए हैं और भड़काऊ…
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…