Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Happy New Year 2018: भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने साल 2018 के लिए की थीं ये भविष्यवाणियां!

Happy New Year 2018: भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने साल 2018 के लिए की थीं ये भविष्यवाणियां!

16वीं सदी में फ्रांस के जाने-माने भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की सच होती भविष्यवाणियां आज भी दुनिया जगत के लोगों के लिए एक रहस्य बनी हुई हैं. नास्त्रेदमस ने आज से करीब 400 साल पहले 20 शताब्दियों के लिए भविष्यवाणियां की थीं. अभी तक उनकी कई भविष्यवाणियां बिल्कुल सच साबित हुईं हैं. अब आपको बताते हैं कि साल 2018 के लिए नास्त्रेदमस ने क्या भविष्यवाणियां की थीं.

Advertisement
Nostradamus
  • December 31, 2017 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः 16वीं सदी में फ्रांस के जाने-माने भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की सच होती भविष्यवाणियां आज भी दुनिया जगत के लोगों के लिए एक रहस्य बनी हुई हैं. नास्त्रेदमस ने आज से करीब 400 साल पहले 20 शताब्दियों के लिए भविष्यवाणियां की थीं. अभी तक उनकी कई भविष्यवाणियां बिल्कुल सच साबित हुईं हैं. यही वजह है कि लोगों ने नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों पर यकीन करते हुए उनकी किताबों को अब पढ़ना शुरू कर दिया है. अब आपको बताते हैं कि साल 2018 के लिए नास्त्रेदमस ने क्या भविष्यवाणियां की थीं.

नास्त्रेदमस की इस साल को लेकर भविष्यवाणी पर गौर करें तो साल 2018 में कई भयावह प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों पर रिसर्च करने वाले लोगों के मुताबिक, 2018 में मृत आत्माएं अपनी कब्र से बाहर आ जाएंगी और दुनिया में काफी उथल-पुथल मचेगी. इस साल विनाशकारी भूकंप आने के भी संकेत हैं. चीन भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होगा. 2018 की सर्दी में पैसिफिक की बेल्ट में ज्वाला उठेगी और कई भूकंप और ज्वालामुखी दुनिया पर अपना कहर बरसाएंगे.

दुनिया के कई हिस्सों में इस साल भयानक बाढ़ भी आ सकती है. रूस मौसम और बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित होगा. चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया में खतरनाक तूफान आएगा. 2018 की इस तबाही की चपेट में इटली भी आएगा. मतलब, 2018 में विसुवियस में आग उठने की बात कही गई है, जिससे पूरा इटली हिल जाएगा. इटली के भू वैज्ञानिकों के अनुसार, विसुवियस एक सक्रिय ज्वालामुखी है. 2018 के अंत तक या फिर 2019 की शुरूआत में इसके फटने की संभावना है. अभी तक के इतिहास में यह केवल दो बार फटा है और दोनों ही बार भारी तबाही मची है.

भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने साल 2018 में तो नहीं लेकिन तीसरे विश्वयुद्ध की भविष्यवाणी भी जरूर की है. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक, तीसरे विश्वयुद्ध के बाद 2025 में दुनिया में फिर से शांति स्थापित होगी. मगर इस शांति युग का आनंद उठाने के लिए दुनिया में कुछ ही लोग बचेंगे. गौरतलब है कि फ्रांस के विख्यात भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने 16वीं (1503-1566) सदी में दुनिया जगत के लिए भविष्यवाणियां की थीं. प्रिंसेज डायना की मौत, खूंखार शासक एडोल्फ हिटलर का सामने आना, परमाणु बम, द्वितीय विश्व युद्ध, 9/11 हमले के बारे में नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां बिल्कुल सटीक साबित हुईं.

माना जाता है कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां साल 2016 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी सच साबित हुई. दुनिया के सबसे ताकतवर देश को डोनाल्ड ट्रंप के रूप में नया प्रेसीडेंट मिला. जैसा कि कुछ इसी तरह का जिक्र नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में देखने को मिलता है. कुछ रिसर्चर्स की मानें तो नास्त्रेदमस ने अपनी मौत के बारे में भी बिल्कुल सटीक भविष्यवाणी की थी. नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि वह बेंच और बिस्तर के नजदीक मृत पाए जाएंगे. नास्त्रेदमस ने अपनी मौत से ठीक एक रात पहले यह बता दिया था कि वह अगली रात जिंदा नहीं होंगे और ठीक वैसा ही हुआ. नास्त्रेदमस अगली सुबह अपने बेडरूम में अपनी टेबल पर मृत पाए गए थे.

 

नास्त्रेदमस ने जिसके लिए की थी भविष्यवाणी, वही नेता हैं पीएम मोदी : किरीट सोमैया

 

 

Tags

Advertisement