Happy Lohri GIF messages and wishes for 2018: लोहड़ी को बनाएं खास इन 10 SMS, फेसबुक, व्हॉट्सएप और GIF इमेज के साथ

Happy Lohri GIF messages and wishes for 2018: रेवड़ी, मूंगफली और लावा से भरा त्योहार लोहड़ी बस आने ही वाला है. नाच-गाने से भरा ये पर्व सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि हरियाणा, दिल्ली, जम्मू काश्मीर और हिमांचल में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन चौराहों या फिर घरों के बाहर लकड़ियां इकट्ठी करके आग जलाई जाती है. जलती हुई आग के चक्कर लगाते हुए दुल्ला भट्टी की कहानी सुनाई जाती है.

Advertisement
Happy Lohri GIF messages and wishes for 2018: लोहड़ी को बनाएं खास इन 10 SMS, फेसबुक, व्हॉट्सएप और GIF इमेज के साथ

Aanchal Pandey

  • January 12, 2018 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  भारत में बहुत सारे त्यौहार अलग-अलग क्षेत्रों में वहां की मान्यताओं के अनुसार बड़े ही धूमधाम से मनाए जाते हैं. उसी में से एक त्यौहार है लोहड़ी का जिसे उत्तर भारत के लोग साल की शुरूआत में 13 जनवरी को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. मान्यताओं के अनुसार लोहड़ी का यह पर्व तब मनाया जाता है जब सर्दियों में साल का सबसे छोटा दिन और साल की सबसे बड़ी रात होती है. पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुवाई और उसकी कटाई से जुड़ा एक विशेष त्योहार है. लोहड़ी पौष मास की आखिरी रात और माघ मास की पहली सुबह पर जलाई जाती है. इस दिन अलाव जलाकर उसके इर्दगिर्द डांस किया जाता है. लड़के भांगड़ा करते हैं. लड़कियां और महिलाएं गिद्धा करती है. इस दिन नवविवाहिता को मां के घर से ‘त्योहार’ वस्त्र, मिठाई, रेवड़ी, फल भेजा जाता है. वहीं, जिन परिवारों में लड़के का विवाह होता है या जिन्हें पुत्र प्राप्ति होती है, उनसे पैसे लेकर मुहल्ले या गांव भर में बच्चे ही रेवड़ी बांटते हैं.

लोहड़ी 2018 के त्योहार पर लोगों का भी एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश देने का दौर भी शुरू हो जाता है. अब तो वॉट्सएप पर नए-नए वॉलपेपर भेजने की होड़ लगी हुई हैं. कुछ लोग तो ऐसे मौकों पर कई दिन पहले से ही वॉलपेपर सेव करने शुरू कर देते हैं. जो वॉलपेपर आपके एक दोस्‍त ने भेजा होता है घूम‍ फिर कर किसी दूसरे दोस्‍त से भी आपको यही वॉलपेपर दोबारा आ जाता है. ऐसे में ये लोहड़ी के लिए ये चुनिंदा शुभकामनाएं संदेश भेजकर अपने चाहने वालों को लोहड़ी की बधाईयां दीजिए और गिद्दा पाइए.

हैप्पी लोहड़ी 2018 पंजाबी और हिंदी GIF इमेज मैसेजेस:

लोहड़ी 2018: ये हैं लोहड़ी पर दुल्ला भट्टी की कहानी और सुंदरी मुंदरिये गीत का महत्व

लोहड़ी 2018: इस वजह से दी जाती है लोहड़ी त्योहार पर अग्नि में रेवड़ी, मुंगफली, मक्का की आहुति

Tags

Advertisement