Happy Independence Day 2018: भारत में स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. भारत 15 अगस्त को अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. भारत को ब्रिटिश राज के खिलाफ सालों तक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली. सोशल मीडिया पर देशभक्ति से सराबोर लोग शुभकामनाएं संदेश अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजते हैं. स्वतंत्रता दिवस 2018 के मौके पर आप अपने प्रियजनों, फ्रेंड्स को फेसबुक, व्हाट्सएप, एसएमएस, इमेजेस भेजकर एडवांस में विश कर सकते हैं.
नई दिल्ली: भारत 15 अगस्त को अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. भारत को ब्रिटिश राज के खिलाफ सालों तक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली. देशभर में लोग इस खास मौके पर मित्रों और परिजनों को शुभकामनाएं देते हैं. सोशल मीडिया पर देशभक्ति से सराबोर लोग शुभकामनाएं संदेश अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजते हैं. स्वतंत्रता दिवस 2018 के मौके पर आप अपने प्रियजनों, फ्रेंड्स को फेसबुक, व्हाट्सएप, एसएमएस, इमेजेस भेजकर एडवांस में विश कर सकते हैं.
स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर हम आपके लिए फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस और एसएमएस लेकर आए हैं. जिन्हें इस्तेमाल कर देश के लिए आप अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं. हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मैसेज के अलावा, आप GIF का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आजादी के मौके पर आप अपने प्रियजनों, दोस्तों, घर वालों और ऑफिस वालों को डिजीटल माध्यमों से विश कर सकते हैं. इसके लिए हम आपको कुछ GIF मैसेज उपलब्ध करा रहे हैं.
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है।।
Happy Independence Day
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
Happy Independence Day
जश्न आजादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
न आंखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं ।
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफन होने के लिए ।
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे ।
उस धरती पे मैने जनम लिया, ये सोच के मैं इतराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ…!!!
Happy Independence Day 2018
रात के अंधियारे में ,
जब तक रुतबा रहेगा चांद का ,
कारगिल की चोटियों पर ,
तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का .
धरती क्या आसमान में ,
डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का..!!
Happy Independence Day
नफरत बुरी है, न पालो इसे,
दिलो में खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है, संभालों इसे!
स्वतंत्रा दिवस की बधाई!
Happy Independence Day
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
Independence Day Songs: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन बॉलीवुड गानों के साथ करें विश
https://youtu.be/FeiRxqXzbSg
https://youtu.be/ksIHASN8Mqk