Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Happy Ganesh Chaturthi Messages and Wishes in Hindi for 2019: गणेश चतुर्थी 2019 के मौके पर इन हिंदी मैसेज को भेजकर अपनों को करें विश

Happy Ganesh Chaturthi Messages and Wishes in Hindi for 2019: गणेश चतुर्थी 2019 के मौके पर इन हिंदी मैसेज को भेजकर अपनों को करें विश

Happy Ganesh Chaturthi Messages and Wishes in Hindi for 2019: देशभर में 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन समृद्धि, बुद्धि और सौभाग्य के देवता भगवान श्रीगणेश का जन्म हुआ था. ऐसे मौके पर हम आपके लिए लाए हैं व्हाट्सएप, फेसबुक और एसएमएस के जरिए भेजे जाने वाली हिंदी मैसेज, ग्रीटिंग्स विश.

Advertisement
Happy Ganesh Chaturthi Messages and Wishes in Hindi for 2019
  • September 1, 2019 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. गणेश चतुर्थी का पवित्र त्योहार 2 सितंबर सोमवार से शुरू होने जा रहा है. लोगों ने त्योहार को लेकर एक दूसरे को व्हाट्सएप, फेसबुक और एसएमएस के जरिए ग्रीटिंग्स, फोटो भेजकर विश करना भी शुरू कर दिया है. गणेश चतुर्थी हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन समृद्धि, बुद्धि और सौभाग्य के देवता भगवान श्रीगणेश का जन्म हुआ था. खासतौर पर यह त्योहार महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में उमंग, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है.

धार्मिक कैलेंडर के अनुसार, गणेश भगवान के जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी के दिन खत्म होता है. इस त्योहार के दिन भक्त बप्पा श्रीगणेश की मूर्ति को घर लाकर उनका सत्कार करते हैं. जिसके बाद 10वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन के साथ गणेश जी को विदाई जी जाती है. इसके साथ ही अगले साल जल्दी आने का वादा भी किया जाता है. हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी के त्योहार का खास महत्व दिया गया है. दरअसल गणेश जी को विशेष स्थान दिया गया है. कोई भी हवन, पूजा या मांगलिक कार्य उनकी स्तुति के बिन अधूरा है. हिंदुओं में गणेश वंदना के साथ ही किसी भी नए काम की शुरुआत होती है. यही वजह है कि गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में अगर आपने अभी तक किसी अपने को विश नहीं किया है तो हम आपके लिए लाए हैं गणेश चतुर्थी स्पेशल विश और मैसेज.

Image result for गणेश चतुर्थी हिंदी विशेस

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,

ये गणेश जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,

अपने हर भक्त से प्यार है।

हैप्पी गणेश चतुर्थी

Image result for गणेश चतुर्थी हिंदी

गणेश जी का रूप निराला है,

चेहरा भी कितना भोला-भाला है,

जिसे भी आती है कोई मुसीबत,

उसे इन्ही ने तो संभाला है।

Image result for ganesh chaturthi gif

Ganesh Chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी के खास मौके पर जानिए विघ्नहर्ता गणपति की मूर्ति को घर में क्यों किया जाता है स्थापित ?

Ganesh Chaturthi 2019: गणपति स्थापना के नियम, क्या करें क्या ना करें

Tags

Advertisement