Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Happy Dhanteras for Haryana Independent Candidate on Social Media: हरियाणा चुनाव में जीते निर्दलीय एमएलए और छोटे दलों के विधायकों को सोशल मीडिया ने कहा- हैप्पी धनतरेस, असली दिवाली तो आपकी हुई

Happy Dhanteras for Haryana Independent Candidate on Social Media: हरियाणा चुनाव में जीते निर्दलीय एमएलए और छोटे दलों के विधायकों को सोशल मीडिया ने कहा- हैप्पी धनतरेस, असली दिवाली तो आपकी हुई

Happy Dhanteras for Haryana Independent Candidate on Social Media, Haryana ke Nirdaliye Umeedvaron ko Social media per mili Dhanteras ki Badhai: हरियाणा चुनाव में निर्दलीय एमएलए और छोटे दलों के विधायकों ने बड़ी जीत हासिल की है. इसी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि- हैप्पी धनतरेस, असली दिवाली तो आपकी हुई है. हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर रही. लेकिन निर्दलीय और छोटी पार्टियों के नेताओं भी जीते. अभी तक आए नतीजों के अनुसार हरियाणा में 6 निर्दलीय उम्मीदवार जीत चुके हैं. वहीं एक साल पहले बनी जननायक जनता पार्टी, जेजेपी के भी 10 उम्मीदवार जीते हैं.

Advertisement
Happy Dhanteras for Haryana Independent Candidate on Social Media
  • October 24, 2019 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणाम जल्द घोषित होने वाले हैं. अभी तक के रूझानों में बीजेपी 32 सीट जीतकर आगे है. वहीं कांग्रेस 27 सीट जीतकर बीजेपी को टक्कर दे रही है. इनके अलावा एक साल पहले बनी जननायक जनता पार्टी, जेजेपी ने भी 10 सीट हासिल की हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों ने दिग्गज पार्टियों के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देते हुए 7 सीट पर जीत हासिल की है. हरियाणा लोकहीत पार्टी ने एक सीटी जीती और आईएनएलडी ने भी एक सीट जीती. इन सभी आंकड़ों को देखकर पता चल रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी है. हालांकि 90 सीटों की विधानसभा में दोनों ही पार्टियां बहुमत से दूर हैं.

निर्दलीय उम्मीदवारों और छोटी पार्टियों ने भी पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी आगे है और उन्हें समर्थन मिलने की भी संभावना है. हालांकि सोशल मीडिया पर बीजेपी की जीत के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत का जश्न भी मनाया जा रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर लोगों ने निर्दलीय उम्मीदवारों को धनतेरस की बधाई दी है. निर्दलीय उम्मीदवरों के इतने मजबूती से जितने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा, हैप्पी धनतरेस, असली दिवाली तो आपकी हुई है.

सोशल मीडिया पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत की बधाई के ट्वीट्स की जैसे बाढ़ सी आ गई है. दरअसल सोमबीर जैसे निर्दलीय उम्मीदवारों ने बबीता फोगाट जैसी स्टार उम्मीदवार को भी हरा दिया है. इसी से खुश होकर सोशल मीडिया ने उन्हें बधाई दी है. बीजेपी के जश्न में निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी जश्न मनाया जा रहा है. अब देखना ये है कि इनमें से कितने निर्दलीय उम्मीदवार बीजेपी को समर्थन देते हैं कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बन सके. हालांकि अभी इसपर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया है.

Also read, ये भी पढ़ें: BJP MLA Saying Any EVM Button Vote BJP Looses: ईवीएम का कोई भी बटन दबाओ वोट बीजेपी को जाएगा बोलने वाले भाजपा उम्मीदवार बक्शीश सिंह तीसरे नंबर पर

यहां देखें लोगों के ट्वीट्स

https://twitter.com/Unknown_Insaan3/status/1187300515845042176

https://twitter.com/Ram_2605/status/1187220929967001607

https://twitter.com/indiantweeter/status/1187291357309632513

https://twitter.com/BangeraPrathin/status/1187269675626840069

https://twitter.com/D_NameIsEnough/status/1187263503951773697

Dushyant Chautala JJP Profile: जगन मोहन रेड्डी की तर्ज पर हरियाणा में चमके दुष्यंत चौटाला, जेजेपी अध्यक्ष में लोकदल चीफ चौधरी देवीलाल की परछाई देख रहे जाटलैंड के वोटर्स

Haryana Assembly Election Results 2019 Winners Complete List Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे, बीजेपी कांग्रेस इनेलो जेजेपी समेत अन्य पार्टी के विजेता विधायकों की पूरी MLA लिस्ट

Haryana Dadri Seat Results 2019 Sombir Defeats Babita Phogat: हरियाणा दादरी विधानसभा सीट पर निर्दलीय सोमबीर ने महिला पहलवान बीजेपी की बबीता फोगाट को हराया

Tags

Advertisement