Happy Dhanteras 2020 Wishes Messages: हिंदू धर्मशास्त्रों में धनतेरस त्योहार का विशेष महत्व है. धनतेरस का त्योहार 13 नवंबर 2020 को मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
Happy Dhanteras 2020 Wishes Messages: हिंदू धर्मशास्त्रों धनतेरस के त्होहार का विशेष महत्व है. दरअसल मान्यता है कि धनतेरस के पावन दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धनवंतरी अपने साथ अमृत कलश और मां लक्ष्मी प्रकट हुए थे. भगवान धनवंतरी को औषधि का जनक कहा जाता है. वहीं मां लक्ष्मी धन की देवी है. इस वर्ष धनतरेस का त्योहार 13 नवंबर 2020 को विधि विधान से मनाया जाएगा.
धनतेरस के दिन खरीदारी करने की भी परंपरा है. लोग सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही बर्तन वगैरह भी खरीदते हैं. इसके साथ ही किसी भी तरह का नया सामान लेना धनतेरस के दिन शुभ होता है. धनतेरस के दिन लोग मां लक्ष्मी के साथ ही कुबेर की भी पूजा करते हैं. अपनों को घनतरेस के पावन पर्व की शुभकामनाएं देने के लिए लोग संदेश भी भेजते हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ फेसबुक, व्हाट्सऐप मैसेज, शायरी, हिंदी कोट्स लेकर आए हैं जिनके जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को धनतेरस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
1-दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप और धनवान हों
Happy Dhanteras 2020
2-दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह व प्यार
आप पर होती रहे सदा धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
Happy Dhanteras 2020
3-दीपक में रौशनी, रौशनी में प्रकाश,
पुलकित है धरती, जगमग है आकाश,
पटाखों का शोर, दीयों की कतार,
विराजे मां लक्ष्मी आपके द्वार
Happy Dhanteras 2020
4-आज आपके यहां धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो, घर में शांति का वास हो
Happy Dhanteras 2020
5-सोने के रथ और चांदनी की पालकी,
मां लक्ष्मी हर मन्नत पूरी करें आपकी
Happy Dhanteras 2020
https://www.youtube.com/watch?v=j4bizn18VFA