Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जन्मदिन विशेष: जब सचिन तेंदुलकर के एक छक्के ने हिला दिया था पूरा पाकिस्तान

जन्मदिन विशेष: जब सचिन तेंदुलकर के एक छक्के ने हिला दिया था पूरा पाकिस्तान

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज 45 साल के हो गए हैं. मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जन्म मुंबई में 24 अप्रैल 1973 को एक मराठी परिवार में हुआ था. कहा जाता है कि सचिन जब मैदान पर आते तो देश और विदेश के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें उनपर टिक जाती थी. साल 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में भारत की ओर से सचिन शानदार पारी खेली थी. उस पारी के दौरान सचिन ने तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंद पर एक ऐसा छक्का लगाया कि पाकिस्तानी दर्शक हिल गए.

Advertisement
happy birthday sachin Tendulkar
  • April 24, 2018 2:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज यानी 24 अप्रैल को 45 साल के हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट के भगवान चिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था. कहा जाता है कि सचिन जब मैदान पर होते थे तो देश और विदेश के क्रिकेट प्रेमी उनपर निगाहें टिकाए रखते थे. ऐसे में अगर भारत का मैच पाकिस्तान के साथ होता तो देखने का मजा दोगुना हो जाता. ऐसे ही एक बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंद पर सचिन ने ऐसा छक्का मारा की पूरा पाकिस्तान हिल गया.

दरअसल यह बात साल 2003 की है. सेंचुरियन में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला था. उस समय भारत और पाकिस्तान टीम तीन साल से एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेली थी और इसलिए दोनों देशों के लोगों के लिए यह मुकाबला किसी वर्ल्ड कप फाइनल से कम नहीं था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सईद अनवर के शानदार शतक की मदद से 276 रन लक्ष्य भारत के सामने खड़ा किया. अब मौका पाकिस्तान की गेंदबाजी का था और सेंचुरियन की तेज पिच पर इस लक्ष्य रोकने के लिए पाकिस्तान के पास शोएब अख्तर, वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसे तेज गेंदबाज थे.

भारत की ओर से बल्लेबाजी करने सचिन और सहवाग क्रीज पर उतर. इसी मैच की 10वीं गेंद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 150 किमी से ज्यादा की रफ्तार से फेंकी जिसपर सचिन ने ऐसा छक्का लगाया कि गैंद थर्ड मैन के ऊपर से 6 रनों के लिए चली गई. इस छक्के ने मैच देख रहे पाकिस्तान के फैंस में भारत के मैच जीतने का खौफ जगा दिया. सचिन ने इस पारी में कई बेहतरीन शॉट्स खेले और सहवाग के साथ महज 32 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी की. इस मैच में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 75 गेंदों में 98 रन बनाए थे. हालांकि 28वें ओवर में शोएब अख्तर की गेंद पर सचिन आउट हो गए लेकिन उनके तेज रनों के खातिर भारत ने मैच अपने खाते में कर लिया. सचिन को 98 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसी मैच में सचिन ने अपने 12 हजार रन भी पूरे किए थे.

टाइम मैग्जीन के 100 प्रभावशाली लोगों में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर ने यूं लिखी RCB कप्तान की प्रोफाइल

VIDEO: जब सचिन तेंदुलकर ने मजदूरों संग खेला क्रिकेट़

 

 

Tags

Advertisement