नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज हनुमान जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के मोराबी में भगवान हनुमान की 108 फीट प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हनुमान जी अपनी भक्ति और सेवाभाव से सबकों जोड़ने का काम करते है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान हनुमान की बात करते हुए कहा कि हर कोई हनुमान जी से प्रेरणा लेता है और इसीलिए आज हनुमान जी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अहम सूत्र है।
मूर्ति अनावरण के अवसर पर प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हनुमान जी वो शक्ति और संबल है, जिन्होंने वनबंधुओं और समस्त वनवासी प्रजातियों को सम्मान और मान अधिकार दिलाया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर अलग-अलग हिस्सों में राम कथा का आयोजन किया जाता है. ये भावना लोगों को आपस में जोड़ने का काम करती है।
बता दे कि ये प्रतिमा अनावरण हनुमान जी चार धाम परियोजना का हिस्सा है. इस परियोजना के तहत देश भर में चारों दिशाओं में भगवान हनुमान की चार प्रतिमा स्थापित की जानें वाली है. चार प्रतिमाओं में से मोरबी में स्थापित होने वाली प्रतिमा, दूसरी प्रतिमा है. इसे बापू केशवानंद जी के मोरबी आश्रम में स्थापित किया गया है।
हनुमान जी चारधाम परियोजना के तहत पहली प्रतिमा हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थापित की जा चुकी है. इस प्रतिमा को साल 2010 में स्थापित किया गया था।
गौरतलब है कि हनुमान जी चारधाम परियोजना के तहत तीसरी प्रतिमा दक्षिण भारत के रामेश्वरम में स्थापित की जाएगी. इस प्रतिमा को लेकर काम शुरू हो गया है और इसके जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…