हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान उपद्रव करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा- उपराज्यपाल

नई दिल्ली, दिल्ली में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ है, शोभा यात्रा के दौरान पथराव किया गया. साथ ही, उग्रवादियों की भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया. इस पथराव के बाद जहांगीरपुरी इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, […]

Advertisement
हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान उपद्रव करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा- उपराज्यपाल

Aanchal Pandey

  • April 16, 2022 9:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ है, शोभा यात्रा के दौरान पथराव किया गया. साथ ही, उग्रवादियों की भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया. इस पथराव के बाद जहांगीरपुरी इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, इस हादसे में सब इंस्पेक्टर मदालाल जख्मी हो गए हैं वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

उपराज्यपाल ने की शांति बनाए रखने की अपील

दिल्ली के उपराज्यपाल ने जहांगीरपुरी में हुई घटना की घोर निंदा की है. इस घटना पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा है कि हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, इस घटना पर उपराज्यपाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात भी की है.

उपद्रवियों ने पुलिस पर भी किया हमला

बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब मौके पर स्थिति को संभालने की कोशिश की, तब उपद्रवियों ने उनपर भी पथराव करना शुरू कर दिया. बता दें हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकाली गई थी, जिस दौरान उपद्रवियों की भीड़ ने हंगामा मचाया और जमकर पथराव किया.

जानकारी के मुताबिक, पत्थरबाजी के साथ-साथ उपद्रवियों द्वारा दो से तीन राउंड गोलियां भी चलाई गईं थीं. उसी फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी और कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आई. फिलहाल, घायल पुलिसकर्मियों को नजदीक के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है. इस समय, पूरे इलाके में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल लगातार बना हुआ है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है और मौके पर माहौल को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी भेजा जा रहा है, लेकिन हंगामा अब भी जारी है.

उपचुनाव परिणाम LIVE: बिहार में RJD, पश्चिम बंगाल में TMC की जीत, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे, बीजेपी को झटका

Ajinkya Rahane Cricket Career: टीम इंडिया के बाद अब आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी दिखाया इस स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता

Advertisement