नई दिल्ली, दिल्ली में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ है, शोभा यात्रा के दौरान पथराव किया गया. साथ ही, उग्रवादियों की भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया. इस पथराव के बाद जहांगीरपुरी इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, […]
नई दिल्ली, दिल्ली में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ है, शोभा यात्रा के दौरान पथराव किया गया. साथ ही, उग्रवादियों की भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया. इस पथराव के बाद जहांगीरपुरी इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, इस हादसे में सब इंस्पेक्टर मदालाल जख्मी हो गए हैं वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस अब अलर्ट मोड पर है. दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी के साथ ही अन्य सभी संवेदनशील इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी है, साथ ही, जेएनयू समेत अन्य संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. जहांगीरपुरी में हालात पर ड्रोन से पैनी नज़र रखी जा रही है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने जहांगीरपुरी की घटना को साजिश बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. साथ ही, उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है.
हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से बात की है. अमित शाह ने जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली के उपराज्यपाल ने जहांगीरपुरी में हुई घटना की घोर निंदा की है. इस घटना पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा है कि हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, इस घटना पर उपराज्यपाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात भी की है.