नई दिल्ली, हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में उपद्रवियों ने इस दौरान निकाली शोभायात्रा पर जमकर पथराव किया. इस घटना में पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. वहीं, इस पूरी घटना पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए इस घटना को आतंकी हरकत बताया है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर भाजपा पर निशाना साधते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
वहीं इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को शांति बनाए रखनी चाहिए. शांति बनाए बिना कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता सभी लोगों को शांति बनाए रखनी है और व्यवस्था बनाए रखनी है. जरूरत पड़े तो पुलिस है जिनकी जिम्मेदारी है, शांति बनाए रखना. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाएं. मैं लोगो से भी अपील करूँगा की वो शांति बनाए रखें.
इस घटना पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा कि दिल्ली के जहाँगीर पूरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव एक आतंकी हरकत है. बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर इस तरह के हमले करने की हिम्मत कर रहे हैं. इन लोगों के एक-एक के कागज चेक कर गैर-कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब बहुत ज्यादा ज़रूरी हो गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब मौके पर स्थिति को संभालने की कोशिश की, तब उपद्रवियों ने उनपर भी पथराव करना शुरू कर दिया. बता दें हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकाली गई थी, जिस दौरान उपद्रवियों की भीड़ ने हंगामा मचाया और जमकर पथराव किया.
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…