नई दिल्ली: देशभर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में उत्तराखंड,आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में अलग-अलग जगह पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के चलते पुलिस ने 140 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। तीनों राज्यों में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने रविवार को फ्लैग मार्च किया और कई जगह पर निषेधाज्ञा (धारा 144 ) भी लगाई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि 3 राज्यों में अलग-अलग जगह पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के चलते 300 से ज्यादा लोगों के नाम FIR में सामने आए हैं। इसके साथ ही 9 और 10 अप्रैल को रामनवमी के उपलक्ष में राजस्थान गुजरात और मध्यप्रदेश में इसी तरह की घटनाएं दर्ज की गई थी जिसके बाद इस महीने यह सांप्रदायिक हिंसा का दूसरा दौर है।
इन दोनों त्योहारों के दौरान हिंदू समूहों द्वारा सांप्रदायिक तौर पर जुलूस यात्रा निकाली गई जिसमें दूसरे समूह के द्वारा इसका विरोध किया गया और बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों समूह आपस में भिड़ गए। उत्तराखंड के रुड़की में शनिवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष में निकाली जा रही जुलूस यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी की। यह घटना हरिद्वार जिले के डंडा जलालपुर गांव की है. पुलिस ने इस मामले में 114 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा भी पत्थरबाजी की गई और एक गाड़ी और बाइक को आग के हवाले कर दिया गया।
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी शनिवार देर रात हिंसा भड़की और दो समूह आपस में लड़ मरे। इस हिंसा में दो पुलिसकर्मी समेत छह लोग घायल हुए है। हरिद्वार पुलिस आयुक्त ने बताया कि रविवार देर शाम 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही पूरे इलाके में धारा 144 लागू की गई है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। भगवानपुर थाने के थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने कहा कि हमने 14 नामजद और 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव डंडा जलालपुर निवासी पवन कुमार और चंद्रवीर कि शिकायत के आधार पर थाना भगवानपुर में मामला दर्ज किया गया है।
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…