नई दिल्ली: हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) चैत्र मास की पूर्णिमा के शुभ दिन मनाई जाने की परंपरा लंबे समय से चलती आ रही है। इस बार यह शुभ दिवस आज गुरूवार 6 अप्रैल को है। हनुमान जयंती पर सर्वार्थ सिद्धि योग होने से यह दिन और भी खास माना जा रहा है। हिंदू मान्यता के मुताबिक हनुमान जयंती पर भगवान राम को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय करने से बजरंग बली की कृपा होती है। आइए चलिए जानते है हनुमान जयंती पर किए जाने वाले कुछ खास उपाय।
माना जाता है कि अगर आपके घर में लंबे वक्त से आर्थिक तंगी चल रही है तो हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर पीपल के पत्तों का यह खास उपाय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकता है। साथ ही इस अवसर पर सुबह स्नान करने के बाद पीपल के साफ-सुथरे और चुनकर सुंदर 11 पत्ते अवश्य लीजिए। इन सभी चुनिंदा पत्तों पर चंदन से जय श्रीराम लिखें और फिर इन सभी पत्तों की माला बनाकर बजरंगबली को चढ़ाए। बताया जाता है कि इस उपाय को करने से आपके आर्थिक समस्या दूर सकती है।
जानकारी के अनुसार पवनपुत्र को काले चने और बूंदी अधिक प्रिय मानी जाती हैं। इस शुभ अवसर से एक दिन पहले रात में सवा किलो काले चने भिगो दें। हनुमान जयंती के पावन दिन पर इन चनों को उबालकर सवा किलो बूंदी में मिला दें और बजरंगबली को इसका भोग लगाएं। फिर इसे प्रसाद के तौर पर हनुमानजी के मंदिर में जाकर भक्तों में बांट दें। इस खास उपाय को करने से बजरंगबली अधिक प्रसन्न होंगे और आपके आर्थिक दिक्कतों को हर लेंगे।
हिंदू मान्यताओं के मुताबिक एक बार मां सीता ने बजरंगबली को तुलसी का एक पत्ता खाने को दिया था और तब जाकर उनकी भूख शांत हो पाई थी। इसलिए इस दिन हनुमानजी के भोग में तुलसी का होना आवश्यक बताया जाता है और उन्हें तुलसी की माला चढ़ाई जाती है। इस शुभ अवसर पर हनुमानजी को तुलसी की माला अवश्य अर्पित करें और साथ ही इसे भोग में भी शामिल करें।
हनुमान जयंती की खास पूजन का विशेष महत्व माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिवस पूजा अर्चना करने वाले को हनुमानजी हर रोग और परेशानी को दूर कर देते हैं और हर तरह के संकट से आपकी रक्षा करते हैं। ऐसा करने से जीवन की हर समस्या दूर होती है और साथ ही सुख शांति की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि जिस व्यक्ति पर शनि की अशुभ दशा चल रही हो वो अगर हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर व्रत रखें तो उनके शनि के दोष नष्ट हो सकते हैं।
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…