मुंबई: किरीट सौमेया पर शिवसैनिकों द्वारा किए गए हमले के बाद लगातार बीजेपी, शिवसेना पर हमलावर है. आज महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना पर जमकर निशाना साधा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस संरक्षण में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमला किया गया। इस तरह से हमला करने से हम बिलकुल डरने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले केवल मुंबई में नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में हो रहे है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लाउडस्पीकर मामलें पर हमारी भूमिका साफ है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन किया जाए. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आज गृह मंत्री ने हमें सर्वदलीय बैठक के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में जिस तरह की घटना हुई है उसे देखते हुए सरकार के बातचीत से अच्छा है, संघर्ष करें. फडणवीस ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव खुद इस मामलें पर गंभीर नहीं है, इसलिए आज वे मीटिंग में शामिल नहीं हुए.
देवेंद्र फडणवीस ने नवनीत राणा मामले को लेकर भी उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा जेल में नवनीत राणा को पानी तक नहीं दिया जा रहा है. दलित होने की वजह से उनके साथ ऐसा सलूक हो रहा है.
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच तकरार जारी है. शनिवार को अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए और उन्हें नवनीत के घर के बाहर जमकर हंगामा किया और बैरिकेडिंग भी थोड़ी। देर शाम उन्हें आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. जब पुलिस स्टेशन में बीजेपी नेता किरीट सौम्या उनसे मिलने पहुंचे तो उनकी गाड़ी का शिवसैनिकों ने घेराव किया। इस दौरान उनकी कार पर पत्थर भी फेंके गए. रविवार के दिन नवनीत राणा को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.वहीं बीजेपी नेता पर हुए हमले के बाद महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर कुवैत पहुंचे…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार,…
मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सपा नेता अमीक जाम्मी ने…
आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों का…
वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की सदस्यता पर संकट गहरा सकता है।…
संसद में देश की स्वास्थ्य नीति पर बहस हो रही थी, जहां लोगों के स्वास्थ्य…