Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शिवसेना पर भड़के फडणवीस, कहा- हमें डराने की हो रही कोशिश

शिवसेना पर भड़के फडणवीस, कहा- हमें डराने की हो रही कोशिश

मुंबई: किरीट सौमेया पर शिवसैनिकों द्वारा किए गए हमले के बाद लगातार बीजेपी, शिवसेना पर हमलावर है. आज महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना पर जमकर निशाना साधा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस संरक्षण में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमला किया गया। इस तरह से […]

Advertisement
शिवसेना पर भड़के फडणवीस, कहा- हमें डराने की हो रही कोशिश
  • April 25, 2022 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई: किरीट सौमेया पर शिवसैनिकों द्वारा किए गए हमले के बाद लगातार बीजेपी, शिवसेना पर हमलावर है. आज महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना पर जमकर निशाना साधा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस संरक्षण में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमला किया गया। इस तरह से हमला करने से हम बिलकुल डरने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले केवल मुंबई में नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में हो रहे है.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लाउडस्पीकर मामलें पर हमारी भूमिका साफ है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन किया जाए. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आज गृह मंत्री ने हमें सर्वदलीय बैठक के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में जिस तरह की घटना हुई है उसे देखते हुए सरकार के बातचीत से अच्छा है, संघर्ष करें. फडणवीस ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव खुद इस मामलें पर गंभीर नहीं है, इसलिए आज वे मीटिंग में शामिल नहीं हुए.

देवेंद्र फडणवीस ने नवनीत राणा मामले को लेकर भी उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा जेल में नवनीत राणा को पानी तक नहीं दिया जा रहा है. दलित होने की वजह से उनके साथ ऐसा सलूक हो रहा है.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में राणा दंपति

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच तकरार जारी है. शनिवार को अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए और उन्हें नवनीत के घर के बाहर जमकर हंगामा किया और बैरिकेडिंग भी थोड़ी। देर शाम उन्हें आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. जब पुलिस स्टेशन में बीजेपी नेता किरीट सौम्या उनसे मिलने पहुंचे तो उनकी गाड़ी का शिवसैनिकों ने घेराव किया। इस दौरान उनकी कार पर पत्थर भी फेंके गए. रविवार के दिन नवनीत राणा को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.वहीं बीजेपी नेता पर हुए हमले के बाद महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement