मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ के ऐलान पर सांसद नवनीत राणा ने कहा है कि उनको मातोश्री जाने से कोई नहीं रोक सकता है. राणा ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो पुलिस को आगे करके उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे है।
अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत ने कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ता उनके घर के बाहर गुंडागर्दी कर रहे है. उन्होंने कहा कि आज पूरा महाराष्ट्र शिवसैनिकों की दादागिरी और गुंडागर्दी को देख रहा है. नवनीत ने आगे कहा कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ता बैरिकेड्स तोड़कर अंदर कैसे आ गए?, मुंबई पुलिस सिर्फ मुझे रोकने में लगी है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए नवनीत राणा ने कहा कि सब कुछ उनके इशारे पर हो रहा है. मुख्यमंत्री ठाकरे पिछले दो साल से घर में है और कुछ काम नहीं कर रहे है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सिर्फ उनके खिलाफ बोलने वाले को जेल में डालना आता है।
बता दें कि इससे पहले नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि वो शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. नवनीत के इस ऐलान के बाद ही शिवसैनिकों ने आज उनके आवास के बाहर जमकर हंगामा किया।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजनीति में हनुमान चालीसा को लेकर विवाद की शुरूआत मनसे प्रमुख राज ठाकरे के उस भाषण के बाद हुई थी. जिसमें राज ने कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर को नहीं हटाया गया तो उनके पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. मनसे प्रमुख ने इसे लेकर राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम भी दिया था।
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…