मुंबई। हनुमान चालीसा विवाद को लेकर 13 दिन जेल में रहने वाली अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को आज मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से बाहर निकलते वक्त उन्होंने अपने हाथ में हनुमान चालीसा ले रखा था. अस्पताल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए नवनीत ने कहा कि अगर हनुमान चालीसा पाठ के लिए मुझे 14 दिन के जगह 14 साल भी जेल में रहना पड़े तो भी मैं तैयार हूं।
लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि वे महाराष्ट्र में किसी भी सीट से मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं. महाराष्ट्र की जनता उनको सबक सिखा देगी. उन्होंने कहा कि जनता उद्धव ठाकरे को बताएगी कि भगवान राम और हनुमान का नाम लेने वालों को परेशानी देने का क्या परिणाम होता है।
नवनीत राणा ने आगे कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार हम पर पर दबाव बनाने के लिए कार्रवाई कर रही हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कभी किसी से नहीं मिलते है. वे राज्य का दौरा भी नहीं करते है. मंत्रालय में नहीं दिखाई देते है. हमें कभी पता ही नहीं चलता कि महाराष्ट्र में कोई मुख्यमंत्री है. हम इसे लेकर एक से दो दिन में दिल्ली को रिपोर्ट देंगे।
बता दें कि लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया था. राणा दंपति ने ऐलान किया था कि वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पढ़ेंगे. इसके बाद 5 मई को 13 दिन जेल में गुजारने के बाद उन्हें रिहाई मिली थी।
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…