चंदरपुर. महाराष्ट्र के चंदरपुर जिले में एक अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर डॉक्टरों के छुट्टी पर चले जाने को लेकर बुरी तरह भड़क उठे. अस्पताल के उद्घाटन समारोह में डॉक्टरों को नदारद पाकर केंद्रीय मंत्री का गुस्सा आसमान पर पहुंच गया और वे अनुपस्थित डॉक्टरों पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं तो उन्हें नक्सलियों के साथ जुड़ जाना चाहिए. हम उनको गोलियों से जवाब देंगे.
सोमवार को चंदरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मैं लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया मंत्री हूं. यह जानते हुए भी मैं आ रहा हूं, वे छुट्टी पर क्यों चले गए. हंसराज अहीर के इस बयान पर कई तरीके की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा है कि छुट्टी लेना भी लोकतांत्रिक हक है.
केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के अलावा भारत का तथाकथित दोस्त बांग्लादेश भी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है. यह बयान उन्होंने एसोचैम द्वारा आयोजित आंतरिक सुरक्षा पर एक सम्मेलन में दिया था. हंसराज अहीर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. 1984 में वे पहली बार महाराष्ट्र की विधानसभा के सदस्य चुने गए. 1996 में वे लोकसभा के लिए चुने गए. इस कार्यकाल में 2004 के बाद से वे कोयला एवं स्टील और कृषि समिति के सदस्य रहे. 2014 में अहीर महाराष्ट्र की चंद्रपुर सीट से सांसद चुने गए थे. नांदेड में जन्मे हंसराज अहीर की शिक्षा चंदरपुर से हुई. हंसराज अहीर की बहुचर्चित कोलगेट पर्दाफाश में भी अहम भूमिका थी.
BJP विधायक ज्ञानदेव आहूजा के बिगड़े बोल, गो तस्करी-गोकशी करोगे तो ऐसे ही मरोगे
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…