Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hans Raj Hans On JNU PM Narendra Modi MNU Social Media Reaction: बीजेपी सांसद हंसराज हंस के जेएनयू का नाम बदलकर मोदी नरेंद्र यूनिवर्सिटी रखने वाले बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स बोले- आपका नाम भक्त राज भक्त कर देना चाहिए

Hans Raj Hans On JNU PM Narendra Modi MNU Social Media Reaction: बीजेपी सांसद हंसराज हंस के जेएनयू का नाम बदलकर मोदी नरेंद्र यूनिवर्सिटी रखने वाले बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स बोले- आपका नाम भक्त राज भक्त कर देना चाहिए

Hans Raj Hans On JNU PM Narendra Modi MNU Social Media Reaction: बीजेपी सांसद और फेमस गायक हंस राज हंस इन दिनों अपने एक बयान के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जेेएनयू के एक कार्यक्रम में उन्होंने जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी यूनिवर्सिटी रखने को बोल दिया ( MNU) जिसके बाद हंसराज हंस का ये बयान आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया और तरह तरह के कमेंट आने लगे.

Advertisement
Hans Raj Hans On JNU PM Narendra Modi MNU Social Media Reaction
  • August 18, 2019 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बीजेपी सांसद और फेमस गायक हंस राज हंस इन दिनों अपने एक बयान के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल, हंस राज हंस शनिवार को जेएनयू में आयोजित एक रात शहिदों के नाम कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी यूनिवर्सिटी रखने को बोल दिया ( MNU) जिसके बाद हंसराज हंस का ये बयान आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया और तरह तरह के कमेंट आने लगे.

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वहां बैठे लोगों से पूछा कि ‘इसका नाम जेएनयू क्यों है?’ फिर लोगों द्वारा JNU का मतलब जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी बताए जाने पर उन्होंने कहा कि ‘उन्हीं की वजह से (कश्मीर में) कुछ हुआ था. मैं तो कहता हूं, सुनने में अजीब लगेगा कि इसका नाम MNU कर दो. मोदी जी के नाम पर भी कुछ होना चाहिए. इसके आलवा उन्होंने कहा कि नेहरु के कारण आज हमें काफी मुसिबतों का सामना करना पड़ा रहा है.

उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर भी बहुत कुछ कहा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंस राज हंस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि दिमाग इस्तेमाल किए हो? तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि बनाएंगे थोड़ा वक्त दो..मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ लाइंग एंड फेकिंग, सोशल मीडिया पर हंस राज के इस बयान पर काफी नाकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

बता दें अप्रैल में हंस राज हंस बीजेपी में शामिल हुए थे, उन्होंने आम आदमी पार्टी के गुगन सिंह और कांग्रेस के राजेश लिलोथिया को बड़े अंतर से मात दी थी. हंस ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत शिरोमणि अकाली दल से करते हुए साल 2009 में जालंधर से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.

https://twitter.com/rahutrue/status/1162916325150171137

https://twitter.com/DesiPoliticks/status/1162911552938414080

Hans Raj Hans On JNU MNU PM Narendra Modi: बीजेपी सांसद हंसराज हंस का बड़ा बयान, बोले- जेएनयू का नाम बदलकर मोदी नरेंद्र यूनिवर्सिटी एमएनयू कर देना चाहिए

PAK Imran Khan Named As Bhikhari on Google: गूगल पर भिखारी सर्च करने पर सामने आ रहा पाकिस्तान पीएम इमरान खान का फोटो, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

Tags

Advertisement